दिल्ली. सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने नवंबर की पहली तारीख यानि आज मंगलवार की सुबह एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती की है. तेल कंपनियों ने 1 नवंबर, 2022 को जारी कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 115 रुपये की कटौती कर दी है. हालांकि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है और सें 6 जुलाई, 2022 के बाद से स्थिर बने हुए हं. 1 नवंबर से कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 115.50 रुपये और सस्ता हो गया है. नई कीमत 19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडर पर लागू होगी, जबकि 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैंस सिलेंडर का दाम स्थिर है.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva