Home >> State >> Uttar Pradesh

01 November 2022   Admin Desk



नार्थ रेलवे लखनऊ मंडल में विशेष स्वच्छता अभियान 2.0

लखनऊ: स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए एवं स्वच्छता के स्तर को और बेहतर करने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में भारतीय रेल में 2 से 31 अक्टूबर तक विशेष स्वच्छता अभियान 2.0 का आयोजन किया गया। इस स्वच्छता अभियान के अनुपालन के दौरान मंडल में वृहद् स्तर पर सफाई अभियान चलाया गया। इन अभियानों के माध्यम से स्वच्छता के स्तर को और बेहतर करने के साथ साथ आमजनता, रेलकर्मियों उनके परिवारजनों आदि को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया । इसी क्रम में सफाई अभियान के साथ ही अनावश्यक फाइलों को समाप्त करना, स्क्रैप निपटान, वीआईपी संदर्भों का निवारण जैसे कार्य भी प्राथमिकता पर किए गए। विशेष अभियान 2.0 की अवधि के दौरान वीआईपी संदर्भों के निवारण के क्रम में सांसदों/विधायकों के 06 संदर्भों का निपटारा किया गया। इसी क्रम में अवांछित, गैर जरूरी तथा पुरानी फाइलों का निस्तारण भी किया गया। पुरानी फाइलें और कागज़ात न सिर्फ कार्यालयों में अतिरिक्त स्थान घेरते हैं बल्कि कार्यालय वातावरण को भी प्रभावित करते हैं और किसी भी डॉटा को ढूंढ़ने में अतिरिक्त समय लगता है। इसी क्रम में 549 फाइलों की पहचान कर,उन्हें हटाया गया।उपरोक्त अवधि में मंडल द्वारा स्क्रैप का निस्तारण करते हुए कुल रू० 10.5 करोड़ का रेल राजस्व अर्जित किया गया I इस अभियान के अनुक्रम में सभी स्टेशनों, आवासीय परिसरों तथा कार्यालयों में भी वृहत स्वच्छता अभियान संचालित किये गए। इन अभियानों में रेल कर्मियों के साथ ही आम जनता का सहयोग भी सम्मिलित रहा I इस दौरान विभिन्न माध्यमों से आम जन जागरूकता हेतु प्रचार अभियान भी चलाए गए । इन माध्यमों में सोशल मीडिया एवं स्टेशनों पर पोस्टर तथा जन उदघोषणा प्रणाली के माध्यम से भी जनजागरूकता के कार्य किये गए । इन सफाई अभियानों के अंतर्गत उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के सभी स्टेशनों और कार्यालयों में कुल 259 स्वच्छताअभियान संचालित किये गए।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva