नई दिल्ली: भारत की प्रमुख पनबिजली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपने कॉर्पोरेट कार्यालय और समस्त क्षेत्रीय कार्यालयों, बिजली घरों, परियोजनाओं और इकाइयों में अपार देशभक्ति की भावना से 'राष्ट्रीय एकता दिवस' मनाया।
एनएचपीसी के निदेशक (वित्त) आर.पी. गोयल ने 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में एनएचपीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय में ‘एकता दौड़’ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
एनएचपीसी के निदेशक (वित्त) आर.पी. गोयल ने फरीदाबाद में एनएचपीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय में एनएचपीसी के कर्मचारियों को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' की शपथ दिलाई। जिसमें बड़ी संख्या में एनएचपीसी के कर्मचारियों ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया। Source: PIB Title in English: NHPC celebrates 'National Unity Day' on the occasion of birth anniversary of Sardar Vallabhbhai Patel.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva