लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनीनगर: राजधानी लखनऊ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक अध्यापिका स्वर्गीय रीमा वर्मा का निधन 29 अक्टूबर को डेंगू के कारण हो गया था। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन शिक्षक साथियों, नशा मुक्ति आंदोलन अभियान कौशल की टीम द्वारा कार्यरत विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उपस्थित केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने पुष्पांजलि अर्पित कर शोकाकुल साथियों को सांत्वना प्रदान की तथा दिव्य आत्मा की शांति की प्रार्थना की।
उन्होने कहा की अचानक स्वर्गीय रीमा वर्मा का निधन शिक्षक समाज की बहुत बड़ी क्षति है। सभी शिक्षक संगठन तथा शिक्षक साथी मिलकर 14 नवंबर को दिवंगत शिक्षिका की याद में बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाए यही सच्चे अर्थों में आंदोलन से जुड़ी हुई शिक्षक साथी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। स्वर्गीय रीमा वर्मा के परिवार के साथ दुख की इस घड़ी में तथा भविष्य में भी एक सांसद के तौर पर साथ देने तथा पूरी टीम के द्वारा हर संभव मदद किए जाने का आश्वासन दिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय माती से निकलने वाली सड़क का नाम रीमा वर्मा मार्ग किए जाने का आश्वासन दिया। गांव वालों तथा शिक्षक समुदाय और शिक्षा के प्रति रीमा वर्मा की भावनाओं को आगे बढ़ाते हुए माती में स्वर्गीय रीमा वर्मा के नाम से इंटर कॉलेज बनाने की प्रक्रिया जल्द ही की जाएगी ऐसा आश्वासन दिया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए रीना त्रिपाठी ने कहा कि आकस्मिक मृत्यु की दुखद घड़ी निश्चित रूप से कठिन है परंतु परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना सभी को मिलकर करनी चाहिए कि वह दिव्य आत्मा को अपने पावन चरणों में स्थान प्रदान करें। उन्होंने कहा शिक्षक समुदाय कर्म से मन से और अपने गुणों से समाज के लिए आदर्श हैं निश्चित रूप से रीमा वर्मा के द्वारा किए गए कार्य और पुनीत उद्देश्य को मिलकर आगे बढ़ाया जाएगा। सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों की दिवंगत आत्मा के लिए शांति हेतु मौन रखकर प्रार्थना की, सच्ची श्रद्धांजलि के तौर पर उपस्थित हजारों साथियों ने बच्चों ने जीवन में कभी भी नशा ना करने की शपथ ली। हजारों शिक्षको, बच्चों और उनके परिजनों की शुभ भावना से की गई प्रार्थना प्रबल शक्ति प्रदान करेगा। शोक सभा में उपस्थित लखनऊ जिले के विभिन्न ब्लॉक से आए हुए शिक्षकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
मोहनलालगंज के सांसद के पुत्र विकास किशोर ने कहा की दिवंगत शिक्षिका नशा मुक्त अभियान आंदोलन कौशल से जुड़कर गांव में तथा विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को नशा मुक्त अभियान से जोड़ने का निरंतर प्रयास करती रहती थीं। कई बार प्रभात रैलियां उनके द्वारा निकाली गई। शिक्षक प्रकाश चंद तिवारी ने कहा रीमा अक्सर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों को समय-समय पर जागरूकता अभियान से जोड़कर उन्हें जागरूक करती थी और नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताती थी निश्चित रूप से अभियान की एक महत्वपूर्ण साथी की इस तरह आकस्मिक क्षति दुख देने वाली है।
रेखा शुक्ला ने कहा की दिवंगत आत्मा ने सभी को अपने द्वारा किए गए समर्पित कार्यों से अनुग्रहित किया था सच्चे अर्थों में वह एक समाजसेवी थी। कार्यक्रम में स्वर्गीय रीमा वर्मा के पुत्र शिवांग रस्तोगी व ईशान, शिक्षा विभाग से पूर्व बीएसए अमरकांत सिंह खंड शिक्षा अधिकारी सरोजनी नगर रुद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख सुनील कुमार रावत, माती गांव की पूर्व प्रधान संगीता अवस्थी, उच्च प्राथमिक विद्यालय माती की प्रधानाध्यापिका पूनम त्रिपाठी, आशा रानी, मनोज कुमार, नशा मुक्त अभियान आंदोलन कौशल का.... से प्रवीण अवस्थी, विकास किशोर उर्फ आशू, वीरेंद्र अवस्थी, प्रवीण तिवारी उर्फ बाबा, डॉ प्रियंका मौर्या, विनीता तिवारी, अनीता रावत, सरोजनी नगर के कई गांव के प्रधान तथा सरोजनीनगर सहित विभिन्न ब्लॉकों से आए हुए शिक्षक प्रतिनिधि रीना त्रिपाठी, रेखा शुक्ला, प्रकाश चंद तिवारी, कंचन पाठक, प्रभाकांत मिश्र, सुरेश कनौजिया, प्रवेंद्र, रेनू कनौजिया,अर्चना, सुधीर सहगल, रेनू त्रिपाठी सहित हजारों शिक्षक साथी अनुदेशक शिक्षा मित्र कार्यक्रम में उपस्थित हुए तथा सभी ने अपने भावपूर्ण शब्दों और अश्रुपूर्ण आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। Title in English: UP Lucknow Sarojani Nagar: Resolve to celebrate Reema Verma Tribute Day in the entire state on November 14.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva