लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सीतापुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां आम जनता की सुरक्षा हेतु जगह-जगह चौकिया थाना स्थापित कर रहे हैं और उन्हें सुविधाएं दे रहे हैं। वहीं प्रदेश के जिला सीतापुर के सिधौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोंदलामऊ पुलिस चौकी अस्वामऊ ग्राम सभा के करीब स्थानांतरित करने हेतु इकट्ठा हुए।
इस चौकी का 6 वर्षों से बनाने का प्रयास किया जा रहा है, परंतु अभी तक चौकी स्थान्तरित नहीं हो पाई। फिलहाल वर्तमान पुलिस चौकी इस समय गोंदलामऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत झोपड़ी के रूप में स्थापित है।
इस संदर्भ में आस-पास के अस्वामऊ गांव वासियों मनीष श्रीवास्तव, प्रह्लाद प्रसाद पांडे, राम कुमार गौतम, देवी गौतम, अमित कुमार पांडे, मनीष कुमार कठेरिया, दयाराम गौतम, अजीत तिवारी, रामसहाय गौतम, भानु गौतम, बीरू गुप्ता, जगतपाल गौतम, राकेश कुमार कनौजिया व बखूर रघुवंशी ने बताया कि महिलाओं, छात्रों व आसपास की सुरक्षा हेतु पुलिस चौकी स्थानांतरित करने का क्षेत्रीय प्रतिनिधि व प्रशासन से आह्वान किया है, ग्रामवासियों ने कहा कि चौकी स्थापित यदि हो जाती है तो आसपास आने जाने वाले छात्राओं व राहगीरों को सुरक्षा प्रदान होगी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva