Home >> State >> Uttar Pradesh

08 November 2022   Admin Desk



UP: 1 जनवरी 2023 तक वयस्क हो रहे सभी नए मतदाता आवेदन कर निर्वाचक नामावली में शामिल कराए अपना नाम

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ में दिन सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 नवम्बर 2022 से लखनऊ में आयोजित होने वाले विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के मद्देनजर जिलाधिकारी/ज़िला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निमन्वत दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशनुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 9 नवम्बर 2022 को सभी मतदान केन्द्रो पर किया जाना है। दावे एवं आपत्तियाँ दाखिल करने की अंतिम तिथि- 08 दिसम्बर नम्बर 2022 नियत है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार पुनरीक्षण अभियान के विशेष अभियान 12 नवम्बर 2022 शनिवार, 20 नवम्बर 2022 रविवार, 26 नवम्बर, 2022 शनिवार एवं 04 दिसम्बर 2022 रविवार को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रिकरण अधिकारियों द्वारा नियुक्त किये गये बूथ लेवल अधिकारी एवं पदाभिहित अधिकारी प्रातः 10-00 बजे से सायंकाल 04-00 बजे तक अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर निर्वाचक नामावली का निःशुल्क निरीक्षण करायेगे तथा जनमानस द्वारा वांछित फार्म उन्हें निःशुल्क उपलब्ध करायेगे तथा जनमानस द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे भरे हुए फार्मो यथा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में सम्मिलित नाम को अपमार्जित कराने हेतु फार्म-7, निर्वाचक नामावली में अंकित किसी प्रविष्टि को संशोधित कराने हेतु फार्म-8, एवं उसी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में बूथ परिर्वतन हेतु फार्म-8क को प्राप्त करके पावती रसीद उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगे। राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त किये गये बूथ लेबिल एजेण्ट भी उपस्थित रह सकते है। उक्त के अतिरिक्त दिनाक 26 दिसम्बर 2022 को सभी प्राप्त दावे व आपत्तियों का निस्तारण करते हुए दिनाक 5 जनवरी 2023 को निर्वाचक नामावलयो का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।

ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी कार्यालयाध्यक्ष, लखनऊ को सूचित किया जाता है कि जिन अधिकारी/ कर्मचारी की तैनाती बूथ लेवल अधिकारी, सुपरवाइजर एवं पदाभिहित अधिकारी के पदो पर किया गया है उन्हे उक्त कार्य अपने विभागीय कार्यो के साथ-साथ करने हेतु निर्देशित करें। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को उक्त कार्य हेतु अपने मूल विभाग/कार्यालय से कार्यमुक्त नही किया जाये।

सभी बूथ लेवल अधिकारीयों, पदाभिहित अधिकारीयों एवं सुपरवाइजरों को यह भी सूचित किया जाता है कि जिस व्यक्ति की नियुक्ति बूथ लेवल अधिकारी, पदाभिहित अधिकारी, एवं सुपरवाइजर के पद पर किया गया है वही व्यक्ति कार्य करेगा यदि नियुक्त कर्मचारी के स्थान पर दूसरा व्यक्ति कार्य करते हुए पाया जायेगा तो संबंधित नियुक्त मूल कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जायेगा । संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 हेतु नियुक्त समस्त अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को यह भी सूचित किया जाता है कि अपने विभागीय कार्यो के साथ-साथ संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 का कार्य करना है।

सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को आदेशित किया जाता है कि वे अपने आवंटित क्षेत्र में भ्रमणशील रहेगे और उपस्थिति सुनिश्चित करायेगे तथा यदि कोई भी बूथ लेवल अधिकारी, पदाभिहित अधिकारी एवं सुपरवाइजर अनुपस्थित पाया जाये तो उसके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत कार्यवाही करवाना सुनिश्चित करे। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि पुनरीक्षण अभियान में नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ साथ आधार फीडिंग पर भी फोकस किया जाए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिपिन मिश्रा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हिमांशु गुप्ता, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, आशीष तिवारी अध्यक्ष महानगर रालोद, टी0बी0 सिंह ज़िला निर्वाचन प्रभारी समाजवादी पार्टी, उमेश कुमार तिवारी संयोजक चुनाव प्रबन्धन भारतीय जनता पार्टी सहित समस्त राजनैतिक दलों द्वारा प्रतिभाग किया गया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva