नई दिल्ली: केन्द्र ने इस वर्ष अप्रैल से जून की अवधि के लिए राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को बकाया जी एस टी मुआवजे के लिए 17 हजार करोड़ रूपये की राशि जारी की। राज्यों की सूची में जिनको अधिक मुआवजा मिला है वे हैं- महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और तमिलनाडु।
वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान अब तक दिया गया कुल मुआवजा एक लाख 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। Title in English: Bharat: New Delhi: Center releases outstanding GST compensation of Rs 17,000 crore to States and Union Territories. Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva