Home >> State >> Uttar Pradesh

02 December 2022   Admin Desk



मानसिक रोगियों के लिए लगाया गया सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर कैंप

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनी नगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर सामूदायिक स्वास्थ केंद्र परिसर में दिन शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए मानसिक रोगियों के इलाज हेतु लगाया गया शिविर कैंप।

यह कार्यक्रम डॉक्टर अंशुमान श्रीवास्तव चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर द्वारा और विधायक प्रतिनिधि के.एन. सिंह के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन कराया गया। लगाए गए शिविर में जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया, साथ ही शिविर में मनोचिकित्सक डॉ. अभय सिंह ने लगभग 87 मनोरोगी को उपचार प्रदान किया और कार्यक्रम में आए हुए मानसिक रोगियों का जांच की गई व निशुल्क दवाएं भी बांटी गई।

मौके पर मानसिक पांच दिव्यांग को प्रमाणपत्र हेतु 29 मानसिक मंदित रोगी आए थे, जिनमें से 12 मानसिक रोगियों को और इसके अतिरिक्त नौ मानसिक रोगियों को मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण हेतु केजीएमयू लखनऊ भेजा गया, तथा चार मानसिक मंदित रोगी का प्रमाणपत्र जारी किया गया।

इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम लखनऊ से मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता रवि द्विवेदी, निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी श्रवण कुमार, कम्युनिटी नर्स संजय कुमार, केस रजिस्ट्री असिस्टेंट आदेश पांडे, वार्ड असिस्टेंट सैयद कल्बे राजा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्य अधिकारी डॉक्टर अपूर्व भटनागर, डॉक्टर अजहर, विवेक सिंह व नमित शुक्ला कर्मचारियों ने सहयोग किया। Title in English: UP State: Camp organized for mental patients at Sarojini Nagar Community Health Center.



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva