Home >> State >> Uttar Pradesh

03 December 2022   Admin Desk



लखनऊ: हिंदू जागरण मंच जिला इकाई लखनऊ के पदाधिकारियों ने की बैठक

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय सरोजनी नगर: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में दिन शनिवार को हिंदू जागरण मंच जिला इकाई लखनऊ के पदाधिकारियों ने हल्लीखेड़ा पोस्ट पिपरसंड मे गांव वालों के साथ बैठक की और हिंदू जागरण मंच लखनऊ जिला संयोजक सूर्यभान विश्वकर्मा शांडिल्य ने गांव वालों को संबोधित करते हुए कहा कि एक साजिश के तहत षड्यंत्र कर धर्मान्तरण व लव जिहाद की गतिविधियाँ की जा रही हैं, जो तेजी से सुनने में आ रही हैं और सरकार को बदनाम करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। ऐसे में हम लोगों को सचेत रहना अति आवश्यक हैं जहां कहीं भी ऐसी सूचना मिलती है तत्काल संगठन के पदाधिकारियों व स्थानीय पुलिस थाना को सूचित करें। इस कार्य हेतु हिंदू जागरण मंच द्वारा एक टोली का गठन किया गया जिसमें छोटे पुत्र स्वर्गीय श्री राम निवासी हल्लीखेड़ा को ब्लॉक सरोजनी नगर खंड का प्रचार प्रमुख का दायित्व सौंपा गया और एक सप्ताह में टोली का गठन कर संगठन को सुद्रण व मज़बूत बनाने का संकल्प लिया। बैठक में जिला प्रचार प्रमुख संतोष सिंह, जिला युवा प्रमुख धर्मेंद्र सिंह, नंदू, मनोज कुमार, मुंशीलाल,अनुज कुमार, राजेश, गोपी, अनिल, रामकुमार, सुशील, विमलेश, कल्लू, सहित गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। Title in English: UP State: Lucknow: Sarojani Nagar: Office bearers of Hindu Jagran Manch district unit, Lucknow held a meeting.



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva