जशपुरनगर: कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान-पत्र जारी करने हेतु सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उप संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 13 हजार 199 दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र जारी किया जाना शेष है।
इस हेतु शेष दिव्यांगजनों का ग्राम पंचायतवार शारीरिक जांच एवं यूडीआईडी पोर्टल मे पंजीयन हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक शनिवार को शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाला यह शिविर समस्त ग्राम पंचायतों में निवासरत सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी हेतु शत प्रतिशत पंजीयन पूर्ण होने तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। दिव्यांगजनों को ग्राम पंचायतवार शारीरिक जांच हेतु शिविर स्थल पर जिला चिकित्सा मंडल के समक्ष उपस्थित किया जाएगा। जिले में आयोजित होने वाला यह शिविर का जनपद पंचायत पत्थलगाँव, मनोरा एवं दुलदुला में आयोजित किया जा चुका है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत कांसाबेल मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 10 दिसम्बर 2022 दिन शनिवार को प्रातः 10:30 बजे शिविर का आयोजन किया गया है।
इसी प्रकार अन्य जनपद पंचायत मुख्यालय में भी आने वाले समय मे शिविर आयोजित किया जाएगा। इस हेतु कलेक्टर ने शिविर के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए है। साथ ही शिविर में चिकित्सा मंडल की उपस्थिति एवं अन्य आवश्यक सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। कलेक्टर डॉ मित्तल एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड कांसाबेल के सभी दिव्यांगजनो से शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया गया है। Title in English: Jashpurnagar: Camp for physical examination and registration of Divyangjan on 10th December, Held at Community Health Center, Kansabel.
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva