Home >> State >> Uttar Pradesh

10 December 2022   Admin Desk



लखनऊ: नए जोड़ो की पूरी रीति-रिवाज के साथ हुआ नि:शुल्क विवाह सम्पन्न

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय मोहनलालगंज, लखनऊ: राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। आयोजन में कुल 87 जोड़ो ने पूरी रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें से लखनऊ के मोहनलालगंज विकास खण्ड से 38, गोसाईगंज से 26, सरोजनीनगर से 10, चिनहट से 09, नगर पंचायत के 04 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ ।

नवदम्पत्ति जोड़ो को उपहार के रूप में चाँदी की पायल, बिछिया, ब्रान्डेड कुकर, स्टील टंकी, परात, बाल्टी, जग, ग्लास, वधू की साड़ी एवं चुनरी ट्राली बैग, वर का पैन्ट शर्ट, पगड़ी, सिंगार दान, डबल बेड का कम्बल साथ ही (रू 35000 /-) पैंतीस हजार की धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से सीधे खाते में भेजी जायेगी।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अमरेश कुमार, विधायक - मोहनलालगंज, डॉ. अखिलेश सिंह विधायक प्रतिनिधि - सरोजनीनगर, ओमप्रकाश शुक्ला, प्रमुख क्षेत्र पंचायत–मोहनलालगंज, श्रीमती सुनीता सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी, लखनऊ, पूजा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी - मोहनलालगंज एवं सरोजनीनगर, निशान्त राय, खण्ड विकास अधिकारी- गोसाईगंज, अमित परिहार, खण्ड विकास अधिकारी - चिनहट, शिव शरण सिंह, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण- मोहनलालगंज, शिव कुमार वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण - सरोजनीनगर, रिद्धिम द्विवेदी, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण - गोसाईगंज व अन्य प्रधानगण एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva