लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ के एस.बी. शिरडकर, पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट लखनऊ व उच्चाधिकारीगण के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सआदतगंज की गठित पुलिस टीम द्वारा एक शातिर चोर अभियुक्त अब्दुल्ला इकबाल पुत्र मो. इकबाल नि. डी-1205/05 इन्दिरानगर थाना गाजीपुर उम्र करीब 26 वर्ष थाना सआदतगंज को गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से चोरी की 12 सोने की चूडी, 04 कंगन, 01 हार, 01 ब्रेसलेट, 09 अंगूठी, 18 जोडी कान के बुंदे, 02 चैन पीली धातु, 02 लॉकेट जिसका कुल वजन करीब 433.91 ग्राम कीमत करीब 21 लाख 70 हजार रूपये और रूपया 5,68,000/- नगद बरामद हुआ। सब मिलाकर कुल अनुमानित कीमत 27,38,000/- रूपया उक्त चोरी के सम्बन्ध में पूर्व में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 281/2022 धारा 380/457/411 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्त अब्दुल्ला ने पूछने पर बताया कि मैने अपने सगी फूफी के घर से मौका पाकर उनके जेवर और रूपयो की चोरी किया था और उसकी निशान देही पर चोरी गये माल को प्रभारी निरीक्षक सआदतगंज की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सम्पूर्ण माल व रूपयो की बरामदगी 72 घण्टे के अन्दर सुनिश्चित किया। फिलहाल अब अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva