Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
14 December 2022   bharatiya digital news Admin Desk



लखनऊ: चारबाग में सड़क पर सवारी बैठाने वाले बस के ड्राइवरो को जेसीपी पीयूष मोर्डिया का सख्त निर्देश

लखनऊ/ संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय लखनऊ: चारबाग निरीक्षण पर निकले जेसीपी पीयूष मोर्डिया ने सड़क पर खड़ी बसों के ड्राइवरो सख्त निर्देश दिया कि सड़क पर कोई भी बस के ड्राइवर ना तो सवारी बैठाएंगे और न ही उतारेंगे। बस अड्डे पर ही सवारी बैठाने और उतारने का निर्देश दिया। साथ ही सड़क पर खड़ी दो बसों को भी सीज किया।

लखनऊ: चारबाग में सड़क पर सवारी बैठाने वाले बस के ड्राइवरो को जेसीपी पीयूष मोर्डिया का सख्त निर्देशवही निरीक्षण के दौरान बीच सड़क पर पड़े बडे पत्थर से चोटिल होने से बाल-बाल बचे जेसीपी पीयूष मोर्डिया। तत्काल प्रभाव से नगर निगम को फोन कर उस बड़े पत्थर को बीच मार्ग से हटवाने का निर्देश दिया। साथ ही यह निर्देश भी दिया कि इस तरह की लापरवाही न बरती जाए। जिससे कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

निरीक्षण के दौरान जेसीपी पीयूष मोर्डिया डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक एडीसीपी ट्रैफिक अजय कुमार एसीपी ट्रैफिक अभिनव यादव एसीपी हजरतगंज अरविंद दुबे इंस्पेक्टर नाका बृजेश द्विवेदी जेसीपी पीआरओ ओमकार यादव इंस्पेक्टर प्रदीप टीआई ज्ञानेंद्र सिंह कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



Advertisement
bharatiya digital news
Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva