Home >> State >> Uttar Pradesh

20 December 2022   Admin Desk



आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज में 16वां आर्य शुभा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया

लखनऊ/ संवाददाता - संतोष उपाध्याय लखनऊ: राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज में प्रथम वर्ष के छात्र—छात्राओं द्वारा फ्रेशर पार्टी 16वें आर्य शुभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बीबीएयू के वी.सी.प्रो. संजय सिंह और एमएलसी पवन सिंह के साथ विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान के क्षेत्रीय संयोजक, पूर्वी उत्तर प्रदेश जय शंकर पाण्डेय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ आर्यकुल कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह, चेयरमैन के.जी.सिंह, अभय सिंह प्रदेश शोध प्रमुख, किसान मोर्चा, भाजपा, अवधेश सिंह, पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष, राएबरेली और मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मंच से प्रबंध निदेशक ने आर्यकुल में आये मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इसी के साथ मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बीबीएयू के वी. सी. प्रो. संजय सिंह ने छात्र—छात्रओं को अपने संबोधन में शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए विद्या धन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वैसे तो आजकल गूगल पर सारी जानकारियां उपलब्ध हैं पर शिक्षक अपने छात्र—छात्राओं को सूचनाओं के उपयोग के बारे में सही ज्ञान देता है तभी उसका ज्ञान पूर्ण होता है। उन्होंने शिक्षा को स्वास्थ्य से जोड़ते हुए सभी विद्यार्थियों को सबसे पहले अपने शरीर को स्वस्थ रखने पर जोर दिया। उन्होंने विद्या धन उपयोग जन कल्याण में करने की सलाह दी और महामना मालवीय की कई संस्कृत के श्लोंको से छात्र—छात्रओं को ज्ञान की बातें बतायी। वहीं एमएलसी पवन सिंह ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में लगातार प्रयास करने पर जोर दिया और छात्र—छात्रओं को शिक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर शासन प्रशासन से मदद की बात कही। छात्र—छात्राओं ने की सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रस्तुति की। इसके बाद कॉलेज के छात्र—छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। छात्र—छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं के बाद मिस्टर फ्रेशर आयुष्मान सिंह, मिस फ्रेशर प्रिया मिश्रा, मिस एलिगेंट प्रेरणा सिंह एवं मिस्टर एलिगेंट शिवम पांडे के साथ मिस्टर टैलेंट योगेश मिश्रा और मिस टैलेंट प्रगति सक्सेना को चुना गया। जिसके बाद अतिथियों द्वारा इनको खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में मुख्य जज की भूमिका डॉ हितैषी सिंह, प्रोफेसर, होम साइंस, ए एन डी नगर निगम महिला विद्यालय, कानपुर ने निभाई। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में प्रो. आकांक्षा सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा विभाग लविवि, भाजपा नेता अवधेश सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रो. रजनी रंजन सिंह अध्यक्ष विद्या भारती उच्च शिक्षा संस्थान, प्रो. सुभाष मिश्रा प्रोफेसर शिक्षा संकाय बीबीएयू, डॉ. मंजुल त्रिवेदी असिस्टेंट प्रोफेसर शिक्षा संकाय केकवी कालेज, डॉ गौरव, प्रोफेसर बीबीडीयू, डॉ. जितेन्द्र कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर, विद्यान्त कालेज, अभय सिंह शोध प्रमुख किसान मोर्चा भाजपा एवं निदेशक मानव विकास एवं सेवा संस्थान, ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश कुमार तिवारी, प्रो. हितैशी सिंह, प्रोफेसर, एनडी कॉलेज, कानपुर, डॉ.​ स्मृति सिंह पूर्व निदेशक महिला सामाख्या, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण सिंह, जे. एस. एस. के निदेशक मनोज सिंह, प्रो. आदित्य सिंह, प्रो. बी. के. सिंह, डॉ. अंकिता अग्रवाल डिप्टी डायरेक्टर, प्रबंधन, पत्रकारिता एवं शिक्षा, प्रो. एन. के. अग्रवाल प्रिंसिपल आर्यकुल कॉलेज रायबरेली, मंच का संचालन करी रही एन. वर्मा के साथ कालेज के समस्त स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva