रायपुर: युवाओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करने हेतु पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के पैथोलॉजी विभाग द्वारा सोमवार से "तुम मुझे खून दो अभियान" का शुभारंभ किया गया। चिकित्सा महाविद्यालय के लेक्चर हाल क्रमांक 3 से पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डाॅ. (प्रो.) अरविंद नेरल ने "तुम मुझे खून दो अभियान" का शुभारंभ एम. बी. बी. एस. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को दिये गये उत्प्रेरक व्याख्यान से किया। प्रोफेसर डाॅ. अरविंद नेरल ने बड़े रोचक तरीके से रक्तदान सम्बन्धित वैज्ञानिक और मोटिवेशनल प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि स्वस्थ्य पुरूष हर तीन माह में और महिला हर चार माह में बेहिचक, बेधड़क रक्तदान कर सकते हैं। 18 से 65 वर्ष की उम्र तक यदि नियमित रूप से रक्तदान किया जाता रहे तो कोई व्यक्ति 188 बार रक्तदान कर सकता है। डाॅ. नेरल ने अभियान की रूपरेखा बताते हुए कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर के मेडिकल छात्र-छात्राओं के लिये प्रत्येक माह विशेष रक्तदान शिविर लगाये जायेंगे जिसमें विद्यार्थी, इन्टर्न और जूनियर डॉक्टर्स रक्तदान करेंगे। रक्तदान पर आधारित यह गतिविधि अन्य महाविद्यालय के विद्यार्थियों के लिये उदाहरण, प्रेरणा और उत्साहवर्धक साबित होंगे। इसके साथ ही डेंटल, नर्सिंग और फिजियोथेरेपी के विद्यार्थियों को भी तुम मुझे खून दो अभियान में शामिल किया जायेगा। रक्तदान पर आधारित ऐसे उत्प्रेरक व्याख्यान रायपुर शहर के अन्य महाविद्यालयों में भी आयोजित किए जाएंगे और युवाओं को नियमित रक्तदाता बनने के लिये प्रेरित किया जायेगा। अभियान के दौरान रक्तदान से सम्बन्धित वैज्ञानिक तथ्यों से अवगत कराया जायेगा एवं गलतफहमियों, मिथक जानकारियां और अंधविश्वास को दूर किये जाने के प्रयास किये जायेंगे। इसके अलावा एन. सी. सी., एन. एस. एस., रेड रिबन क्लब्स और दूसरे युवा संगठनों में भी "तुम मुझे खून दो अभियान" संचालित किये जायेंगे। तत्पश्चात् महाविद्यालय प्रांगण में ही मोबाईल रक्तदान शिविर वाहन में लगाकर युवाओं से रक्त संग्रहित किये जायेंगे। डाॅ. नेरल ने कहा कि चूंकि मानव रक्त ही, मानव रक्त का एकमात्र विकल्प है, अतः समाज के युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करना अति आवश्यक है। आज के व्याख्यान से प्रेरित होकर कई छात्र-छात्राओं ने प्रथम बार रक्तदान करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की है। इनके लिये चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर कैम्पस में मंगलवार 24 जनवरी को विशेष रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है। "तुम मुझे खून दो अभियान" के शुभारंभ समारोह में डॉ. राबिया परवीन सिद्दकी, डाॅ. सुमित त्रिपाठी, डाॅ. पी. के. खोडियार, डाॅ. देवप्रिय रथ, डाॅ. महिमा मित्तल, डॉ. सी. के. जोशी, डॉ. कस्तूरी मंगरूरकर, डॉ. रीति शर्मा, डॉ. विकास बाम्बेश्वर, डाॅ. पीयूष भार्गव, डॉ नमिता श्रीवास्तव, डॉ अनुभव चंद्राकर, डॉ. पुष्कर चौधरी, डॉ. अविरल मिश्रा समेत अन्य चिकित्सा शिक्षक उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva