नई दिल्ली: देश में पर्यटन और अतिथि सत्कार के क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों की जानकारी के लिए पर्यटन मंत्रालय 17 से 19 मई तक नई दिल्ली में पहला वैश्विक पर्यटन निवेश सम्मेलन आयोजित करेगा। सम्मेलन में होटलों, रेस्तरांओं, साहसिक स्थलों और पर्यावरण पर्यटन, नौकायन और पर्यटन से संबंधित अन्य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। नई दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि सरकार भारत में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहन देने और उसके विकास के लिए मिशन मोड में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और भारत, विश्व में एक बड़े पर्यटन गंतव्य के रूप में उभर रहा है। इसके लिए सरकार टैक्सी चालकों और पर्यटक गाइडों को विदेशी भाषाओं को सीखने के लिए प्रशिक्षित कर रही है ताकि विदेशी पर्यटक देश की गौरवशाली संस्कृति को समझ सके। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva