नई दिल्ली: रक्षा मंत्रालय ने 70 एचटीटी-40 बुनियादी प्रशिक्षक विमान और 3 केडेट प्रशिक्षक पोत प्राप्त करने के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं। आज नई दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में इन समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ किए गए समझौते के अनुसार 70 एचटीटी-40 प्रशिक्षक विमान की खरीद पर छह हजार आठ सौ करोड़ रूपये की लागत आएगी। तीन केडेट प्रशिक्षक पोत की खरीद पर तीन हजार एक सौ करोड़ रूपये से अधिक की लागत आएगी। भारतीय वायुसेना में एचटीटी-40 प्रशिक्षक विमानों की कमी है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ संबंधित विमानों की खरीद से ये कमी पूरी हो जाएगी। इससे नए पायलटों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। ये विमान छह वर्ष की अवधि में वायुसेना को उपलब्ध कराए जाएंगे। केडेट प्रशिक्षक पोत लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड के चेन्नई स्थित कट्टुपल्ली शिपयार्ड में निर्मित किए जाएंगे। इस परियोजना से साढ़े चार वर्ष की अवधि में 22 लाख 50 हजार मानव दिवस का रोजगार सृजित होंगे। Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva