नई दिल्ली: भारत ने गुवाहाटी में बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिश्रित टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपना दबदबा जारी रखते हुए ग्रुप एच के मैच में श्रीलंका को 45-27, 45-21 से हराया।
कल गुवाहाटी में ललथाजुआला हमार ने लड़कों के एकल वर्ग में 9-2 से शानदार जीत के साथ शुरुआत की। इसके बाद भव्य छाबड़ा और मिथिलेश कृष्णन ने लड़कों के युगल वर्ग में बढ़त बना ली। रक्षिता श्री ने लड़कियों के एकल वर्ग में वापसी की, जबकि सी लालरामसांगा और तारिणी सूरी ने मिश्रित युगल वर्ग में पहला सेट अपने नाम किया। इसके बाद भारत ने रौनक चौहान की अगुवाई में दूसरा सेट 45-21 से अपने नाम किया।
इस जीत के साथ भारत ग्रुप एच में अजेय और शीर्ष पर बना हुआ है, और आज उसका फाइनल मैच यूएई से होगा।
Source: AIR
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva