Home >> State

Bharatiya digital news
22 September 2025   bharatiya digital news Admin Desk



आंजनेय यूनिवर्सिटी में पहली बार आयोजित: “SIH इंटरनल हैकथॉन 2025”

रायपुर: आंजनेय यूनिवर्सिटी ने नवाचार और तकनीकी उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए एक ऐतिहासिक पहल की है। विश्वविद्यालय में इस वर्ष पहली बार स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) का इंटरनल राउंड विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में विश्वविद्यालय के सात प्रमुख संकायों – इंजीनियरिंग, फार्मेसी, फॉरेंसिक, विज्ञान, विधि, प्रबंधन और वाणिज्य - के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुल 120 से अधिक प्रतिभागियों ने 20+ टीमों के रूप में नवोन्मेषी समाधान (innovative solutions) प्रस्तुत किए। यूनिवर्सिटी के चांसलर अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन की समस्याओं पर कार्य करने और तकनीकी, प्रबंधन तथा विधिक दृष्टिकोण से समाधान प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता छात्रों में क्रिटिकल थिंकिंग, रिसर्च, टीमवर्क और इनोवेशन की क्षमता को बढ़ाती है। कुलपति डॉ. टी रामाराव ने कहा कि इस आयोजन में विभिन्न उद्योग जगत के विशेषज्ञों को जज के रूप में आमंत्रित किया गया। इन विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों के आइडिया, प्रोटोटाइप, प्रस्तुति और सामाजिक-औद्योगिक उपयोगिता का मूल्यांकन किया। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन छात्रों को पुस्तक आधारित शिक्षा से आगे बढ़ाकर व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करते हैं और उन्हें 21वीं सदी की चुनौतियों का सामना करने के लिए सक्षम बनाते हैं। कार्यक्रम संयोजक और इंजीनियरिंग संकायाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने बहु-विषयक टीमों का गठन किया। इंजीनियरिंग विभाग से तकनीकी मॉडल और सॉफ्टवेयर समाधान, प्रबंधन एवं वाणिज्य विभाग से बिज़नेस और मार्केटिंग इनोवेशन, फार्मेसी एवं विज्ञान विभाग से हेल्थकेयर और पर्यावरण समाधान, तथा विधि और फॉरेंसिक विभाग से लीगल-टेक और सुरक्षा समाधान प्रस्तुत किए गए। इस आयोजन में छात्रों ने जैव चिकित्सा प्रणाली, अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, रेलवे समाधान, स्मार्ट शिक्षा और प्रबंधन, कृषि प्रणाली और स्मार्ट कानूनी प्रणाली जैसे क्षेत्रों में परियोजनाएँ विकसित कीं। चयनित टीमों को SIH के राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, जिससे विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और नवाचार क्षमता राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदित्य तमस्कर, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, Kragos Technologies, ने विद्यार्थियों के प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। जूरी पैनल में डॉ. जय कुमार देवांगन, डॉ. शिल्पा शर्मा, डॉ. राजेश कुमार और डॉ. सुमित श्रीवास्तव शामिल थे। 

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ रूपाली चौधरी, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ संध्या वर्मा ने विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग संकाय की विभागाध्यक्ष एवं SPOC अंजू पांडेय ने किया । मेंटर लक्ष्य नामदेव, असिस्टेंट प्रोफेसर, इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस ने प्रत्येक टीम का मार्गदर्शन किया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva