रायपुर: सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत आज आंजनेय यूनिवर्सिटी परिसर, नरदहा में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य और सफल आयोजन किया गया। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों ने उत्साह और खेल भावना के साथ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम में कुल नौ खेल—कबड्डी, कुश्ती, वॉलीबॉल, खो-खो, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज और कैरम का आयोजन किया गया। प्रत्येक खेल में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रतिभा और अनुशासन का परिचय दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बृजमोहन अग्रवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता करवाना नहीं, बल्कि युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उनकी छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना और उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की दिशा देना है। खेल अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का सबसे बड़ा माध्यम है। यहाँ उपस्थित सभी खिलाड़ी हमारे क्षेत्र की उभरती हुई शक्ति हैं। मेरा विश्वास है कि आपमें से कई खिलाड़ी जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर हमारे क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। हम सबको मिलकर खेल संस्कृति को और मजबूत बनाना है।
स्वागत उद्बोधन में विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अभिषेक अग्रवाल ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि सांसद खेल महोत्सव जैसे महत्वपूर्ण आयोजन का ब्लॉक स्तरीय चरण हमारे परिसर में सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। खेल न केवल शारीरिक क्षमता को बढ़ाते हैं बल्कि व्यक्तित्व, नेतृत्व और अनुशासन का निर्माण भी करते हैं। आज यहाँ उपस्थित सभी खिलाड़ी हमारे समाज की युवा शक्ति और सकारात्मक ऊर्जा के प्रतीक हैं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ व्ही के गोयल अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग, ध्रुव कुमार मिर्धा अध्यक्ष, चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छ.ग. शासन, डॉ सलीम राज अध्यक्ष वक्फ़ बोर्ड, नवीन अग्रवाल अध्यक्ष, जिला पंचायत रायपुर, श्रीमती लक्ष्मी यशवंत टंडन सदस्य, जिला पंचायत रायपुर, संदीप जैन अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद आरंग एसडीएम आरंग श्रीमती अभिलाषा पैकर, जनपद सीईओ अभिषेक बैनर्जी सहित 1250 खिलाडी एवं 50 से अधिक खेल अधिकारी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva