Home >> State

Bharatiya digital news
23 September 2025   bharatiya digital news Admin Desk



स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान: जेएलएन चिकित्सालय में रक्तदान, कैंसर स्क्रीनिंग और महिला मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला

रायपुर: भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत 18 से 20 सितम्बर तक विविध स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। तीन दिवसीय इस श्रृंखला ने न केवल महिलाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर फोकस किया, बल्कि समाज में जागरूकता और भागीदारी का भी सशक्त संदेश दिया।

अभियान की शुरुआत सेक्टर-6 स्थित अग्रसेन भवन में रक्तदान शिविर से हुई। कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. रवींद्रनाथ एम., मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. सौरव मुखर्जी और डॉ. उदय कुमार ने शिविर का उद्घाटन किया। जेएलएन चिकित्सालय ब्लड बैंक टीम के नेतृत्व में इस शिविर में 41 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। आयोजन में एसीएमओ डॉ. निली एस. कुजुर, कंसल्टेंट डॉ. दीपक दाश मोहापात्रा और ब्लड बैंक की पूरी टीम का अहम योगदान रहा।

चिकित्सालय के ईएनटी विभाग द्वारा भी ओपीडी परिसर में ओरल कैंसर स्क्रीनिंग स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी एवं एसीएमओ डॉ. मनीषा कांगो ने किया। विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. प्राची मेने और डॉ. श्वेता वर्मा ने ओरल कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव, उपचार और पुनर्वास की जानकारी दी। कुल 65 मरीजों की जांच की गई। साथ ही उपस्थित लोगों को मौखिक स्वच्छता और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, तथा कैंसर के सामाजिक व आर्थिक प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।

मनोचिकित्सा विभाग की ओर से महिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला आयोजित हुई। विशेषज्ञ डॉ. राहुल राजीव ने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े लक्षण, कारण, बचाव और उपचार पर चर्चा की। कार्यशाला में 42 महिलाओं ने भाग लिया, जिनमें डॉक्टर, नर्सें, कर्मचारी और नर्सिंग छात्राएं शामिल रहीं। विशेष जोर संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य प्रबंधन पर दिया गया।

इसी दिन योग सत्र का भी आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनीता द्विवेदी, डॉ. उदय कुमार और डॉ. मनीषा कांगो ने किया। योग प्रशिक्षिका सुश्री बबिता सिंह के मार्गदर्शन में मेडिकल तकनीशियन सुश्री निष्ठा, सुश्री आशीता और सुश्री संगीता ने सत्र का संचालन किया। इसमें 36 महिलाओं ने भाग लेकर योगाभ्यास के लाभों की जानकारी प्राप्त की।

इस अभियान ने रक्तदान से लेकर कैंसर जांच और मानसिक स्वास्थ्य तक बहुआयामी स्वास्थ्य संदेश दिया, जिससे यह आयोजन सिर्फ चिकित्सा पहल न रहकर एक जन-जागरूकता आंदोलन का स्वरूप ले सका।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva