रायपुर: कलिंगा विश्वविद्यालय, फार्मेसी संकाय ने 25 सितंबर 2025 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया। यह कार्यक्रम फार्मेसी पेशे और दवाओं के सुरक्षित, प्रभावी और तर्कसंगत उपयोग को सुनिश्चित करने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देने के लिए आयोजित किया गया था।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रत्येक वर्ष 25 सितम्बर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालना तथा बेहतर स्वास्थ्य परिणामों में उनके योगदान को बढ़ावा देना है।
इस वर्ष के समारोह का विषय था "स्वास्थ्य के बारे में सोचें, फार्मेसी के बारे में सोचें", जिसमें वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए फार्मासिस्टों को स्वास्थ्य रणनीतियों में एकीकृत करने के महत्व पर बल दिया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर, महिला स्वास्थ्य जांच और बुनियादी जीवन समर्थन प्रशिक्षण (सीपीआर) का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह कार्यक्रम श्री मेडीशाइन अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन मेडीशाइन हॉस्पिटल की डॉ. नेहा पगारे, डॉ. पूनम गुप्ता और उनकी टीम ने किया। यह कार्यक्रम फार्मेसी संकाय के प्राचार्य डॉ. संदीप प्रसाद तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का संचालन सुश्री खुशबू गुप्ता, प्रांजुल श्रीवास्तव ने डॉ. संदीप कुमार मिश्रा, डॉ. इंदुलता कंवर, स्मृति रंजन दाश, नैमिष नंदा, मृत्युंजय भांजा, आयुष्मान रॉय, डॉ. रूपाली भारती साव, दीपेश कुमार, प्रबीन कुमार मिशाल, सुश्री रश्मी सिन्हा, सुश्री सलोनी साव, दीपक भद्रे सहित आयोजन समिति के साथ किया। इस कार्यक्रम में 200 छात्रों तथा 20 संकाय सदस्यों ने भाग लिया।
कलिंगा विश्वविद्यालय उन सभी फार्मासिस्टों को शुभकामनाएं देता है जो अपना जीवन समर्पित करते हैं और चिकित्सा और उपचार के बीच सेतु का काम करते हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva