Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
09 November 2025   bharatiya digital news Admin Desk



कलिंगा विश्वविद्यालय में “स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ एंड ट्रांसफ़ॉर्मेशन फ़ॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन

नया रायपुर: कलिंगा विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग और सूचना प्रौद्योगिकी संकाय द्वारा 30–31 अक्टूबर को “स्मार्ट टेक्नोलॉजीज़ एंड ट्रांसफ़ॉर्मेशन फ़ॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. ओ. पी. व्यास, निदेशक, अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT), नया रायपुर, तथा डॉ. संजय कुमार, प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग थे। भारत और विदेश की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों के प्रख्यात प्रोफेसरों और शोधकर्ताओं ने सम्मेलन के दौरान अपने विचारों और अनुसंधान संबंधी जानकारियाँ साझा की।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और ज्ञान की देवी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। उद्घाटन समारोह में कलिंगा विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आर. श्रीधर, निदेशक जनरल डॉ. बायजू जॉन, कुलसचिव डॉ. संदीप गांधी, विभागाध्यक्ष डॉ. ओ. पी. देवांगन तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

तकनीकी सत्रों के दौरान मुख्य वक्ताओं - डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. क्रांति कुमार देवांगन और डॉ. शहनवाज़ अंसारी - ने वर्तमान युग में नए ऊर्जा स्रोतों और नवीन रणनीतियों को अपनाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उभरती प्रौद्योगिकियों के प्रभावी उपयोग और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल से सशक्त बनाना अत्यंत आवश्यक है।

विभिन्न विश्वविद्यालयों के कई वरिष्ठ प्रोफेसर और शोधार्थियों ने विभिन्न तकनीकी सत्रों में भाग लिया। इस सम्मेलन के लिए कुल 768 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से चयनित प्रतिभागियों ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का संचालन रितेश तिवारी (बीसीएस एआईएमएलसीएस, पंचम सेमेस्टर) और सुश्री जसलीन कौर (बीटीसीएस, पंचम सेमेस्टर), कंप्यूटर विज्ञान विभाग से, ने किया। तकनीकी सत्रों का समन्वयन सहायक प्राध्यापक डॉ. कमलेश कुमार यादव, सुश्री आकांक्षा सोय और शिवम ओझा द्वारा किया गया।

समापन समारोह में डॉ. ओ. पी. देवांगन, विभागाध्यक्ष, कंप्यूटर विज्ञान विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी संकाय ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में संकाय सदस्यों - डॉ. अनुपा सिन्हा, डॉ. अयाज़ अहमद अफरीदी, देबर्घ्य बिस्वास, सुश्री अर्चना मिश्रा, सुश्री अंजली गोस्वामी, सुश्री अंजली कडाओ, मोती रंजन तांडी, सुश्री आशु नायक, सुश्री रूही खान, प्रतीक ठाकुर, प्रवीन सिंह, सुश्री नेहा शुक्ला, सुश्री पिंकी बजाज, संजय बेहरा, डॉ. कमलेश कुमार यादव, सुश्री आकांक्षा सोय, शिवम ओझा तथा कंप्यूटर विज्ञान एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सभी विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva