रायपुर: ऑल इंडिया पिक्लबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में जम्मू कश्मीर पिक्लबॉल एसोसिएशन द्वारा 9वीं आईपा नेशनल पिक्लबॉल चैंपियनशिप 2025 का आयोजन जम्मू में 26 से 28 सितंबर तक हुआ। इस नेशनल चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ पिक्लबॉल के खाते में एक और स्वर्ण पदक लगा जब छत्तीसगढ़ के उदीयमान पिक्लबॉल सितारे आरिश आगा चौबे एवं उनके पार्टनर देबाशीष मांझी ने अंडर 14 बॉयज डबल्स का भी ख़िताब जीतकर राष्ट्रीय चेम्पियन बनने का गौरव हासिल किया। आरिश आगा चौबे एवं देबाशीष मांझी ने फ़ाइनल में अर्णव कर्माकर एवं आरव सुर्वे (महाराष्ट्र) को 15-7 से हराकर फ़ाइनल में विजेता बने। इस प्रकार आरिश को दोहरा ख़िताब के साथ ही छत्तीसगढ़ को भी दूसरा स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। इस स्वर्ण पदक के साथ ओवरॉल मेडल टेली में प्रदेश को 5 वा स्थान प्राप्त हुआ। प्रवेश किया और फ़ाइनल में विश्वा (तेलंगाना) 15-9 से हराकर छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक दिलाया था। इस टीम की मैनेजर डॉ रिंकू पांडे है यह जानकारी छत्तीसगढ़ पिक्लबॉल के सचिव रूपेंद्र सिंह चौहान टीम के इस शानदार प्रदर्शन पर बधाई दी।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva