संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडलों के पदाधिकारियों और मंडल प्रभारियों के साथ दो दिवसीय संगठनात्मक बैठकें कीं। सोमवार को विधायक आवास पर सरोजनीनगर दक्षिण प्रथम, दक्षिण द्वितीय एवं दक्षिण तृतीय मंडलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई, जबकि मंगलवार को खुशहालगंज, अर्जुनगंज और सरोजनीनगर मंडल के पदाधिकारियों की बैठक होटल DVSR, स्कूटर्स इंडिया चौराहा पर संपन्न हुई। बैठकों में विधायक ने बूथ स्तर पर संगठन को सशक्त बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
डॉ. सिंह ने कहा कि भाजपा का सबसे बड़ा बल उसका संगठन है और प्रत्येक मंडल पदाधिकारी को जमीनी स्तर पर सक्रिय रहकर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुँचाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक मंडल पदाधिकारी तीन-तीन बूथों पर जिम्मेदारी लेकर स्थानीय कार्ययोजना तैयार करे, ताकि बूथ स्तर पर संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क दोनों को गति मिल सके।
बैठकों के दौरान विधायक ने 04 नवम्बर से देशभर में शुरू हो रहे गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) अभियान के संबंध में पार्टी लाइन और निर्वाचन आयोग की दिशा-निर्देशों से सभी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। डॉ. सिंह ने कहा कि “मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र की पवित्रता का आधार है, इसलिए हर कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए और कोई अयोग्य नाम सूची में न रहे।”
उन्होंने बताया कि सरोजनीनगर विधायक कार्यालय में अगले 40 दिनों के लिए SIR हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी, जहाँ नागरिक अपने नाम की जाँच, सुधार और नए पंजीकरण से संबंधित सहायता प्राप्त कर सकेंगे। डॉ. सिंह ने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे इस हेल्प डेस्क में वालंटियर के रूप में सहयोग करें और अभियान को जनसंपर्क से जोड़ें।
बैठक के दौरान विधायक ने सरोजनीनगर में चल रही जनसशक्तिकरण योजनाओं की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में संचालित 162 ‘तारा शक्ति केंद्र’ महिलाओं के लिए समग्र विकास केंद्र के रूप में कार्य कर रहे हैं, जहाँ केंद्र और राज्य सरकार की सभी प्रमुख योजनाओं जैसे स्वावलंबन, स्वरोजगार, पोषण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, का लाभ महिलाओं तक पहुँचाया जा रहा है। इसी प्रकार, अब तक स्थापित 14 ‘रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं सशक्तिकरण केंद्र’ युवाओं को डिजिटल स्किल ट्रेनिंग प्रदान करने के साथ-साथ ई-गवर्नेंस सेंटर के रूप में भी कार्य कर रहे हैं, जहाँ युवाओं को सरकारी सेवाओं, डिजिटल भुगतान, ऑनलाइन आवेदन और तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़ा जा रहा है। डॉ. सिंह का संदेश : सेवा, संगठन और समर्पण ही सफलता की कुंजी बैठक के समापन पर विधायक ने कहा कि “सरोजनीनगर केवल एक विधानसभा नहीं, बल्कि एक परिवार है। इस परिवार के हर सदस्य की भागीदारी से ही विकास और लोकतंत्र दोनों सशक्त होते हैं।” उन्होंने संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं की जानकारी साझा करें, ताकि समाज का हर वर्ग सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ उठा सके।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva