Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
05 November 2025   bharatiya digital news Admin Desk



ग्राम पंचायत सरैया में प्रबुद्धजन सम्मेलन, विधायक ने मेधावी बच्चों को लैपटॉप - साइकिल देकर सम्मानित किया गया

संवाददाता - संवाददाता 

लखनऊ: सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को ग्राम पंचायत सरैया में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन एवं मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में सम्मिलित होकर प्रबुद्ध नागरिकों, शिक्षकों और ग्रामवासियों के साथ संवाद किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक प्रमुख सुनील रावत जी एवं संरक्षक राजेश सिंह चौहान द्वारा किया गया था। 

मेधावियों को किया सम्मानित, सरैया गाँव के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएँ 

इस अवसर पर सरोजनी नगर विधायक ने 6 मेधावी छात्र - छात्राओं को लैपटॉप तथा 10 होनहार बेटियों को साइकिल प्रदान कर सम्मानित भी किया। शिक्षा के साथ-साथ डॉ. सिंह ने गाँव के विकास को लेकर भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएँ कीं। ग्राम पंचायत सरैया में उन्होंने शिव मंदिर के सौन्दर्यीकरण हेतु ₹50,000 की सहायता राशि प्रदान की। 20 सोलर लाइट्स लगाने की घोषणा की और ग्रामवासियों के आग्रह पर रामरथ श्रवण यात्रा के तहत अयोध्या दर्शन के लिए तीन बसें भेजने की बात कही। 

कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने कहा कि “मेधावी बच्चों को सम्मानित कर मुझे सदैव खुशी होती है, क्योंकि यही बच्चे हमारे समाज, हमारे सरोजनीनगर और हमारे देश का भविष्य हैं।” उन्होंने बताया कि अब तक सरोजनीनगर क्षेत्र में 1500 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप और साइकिल प्रदान कर सम्मानित किया गया है। विधायक ने बताया कि अबतक 60 से अधिक विद्यालयों में कंप्यूटर सेंटर और स्मार्ट पैनल स्थापित कराए गए हैं, ताकि ग्रामीण विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी शिक्षा का सीधा लाभ मिले। डॉ. सिंह ने कहा कि सरोजनीनगर शिक्षा के क्षेत्र में आज प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र बनता जा रहा है। यहाँ लतीफनगर में बेटियों के लिए डिग्री कॉलेज, नीवां में आईटीआई, लखनऊ विश्वविद्यालय का कृषि कैंपस तथा विदेशी भाषा विश्वविद्यालय की स्थापना जैसे कार्य शिक्षा के नए युग की शुरुआत हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रोजगार के प्रत्येक क्षेत्र में कंप्यूटर साक्षरता अनिवार्य होगी, इसलिए लक्ष्य यह है कि अब नौकरियां बच्चों को ढूंढते हुए उनके गाँवों तक आएँ, न कि बच्चे अवसरों की तलाश में शहरों का रुख करें। जनकल्याण के क्षेत्र में विधायक ने बताया कि अब तक सरोजनीनगर के ग्रामीण क्षेत्रों में 350 हैंडपंप और 1500 सोलर लाइटें  स्थापित कराए गए हैं, जो एक रिकॉर्ड है। अब तक मुख्यमंत्री राहत कोष से 1200 जरूरतमंद नागरिकों को ₹22 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता दिलाई जा चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि ‘तारा शक्ति रसोई’ के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 4,000 लोगों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है, जबकि बाल सेवा योजना के तहत ज़रूरतमंद परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता दी जा रही है।  डॉ. सिंह ने कहा कि ये प्रयास केवल सेवा नहीं, बल्कि सरोजनीनगर परिवार की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक हैं। प्रदेश सरकार की नीतियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि “योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में हर अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गया है, और मोदी जी के नेतृत्व में आवास, शौचालय, आयुष्मान और जनकल्याण की प्रत्येक योजना गाँव-गाँव तक पहुँची है।” उन्होंने कहा कि सरोजनीनगर में यह परिवर्तन हर नागरिक की भागीदारी से संभव हुआ है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम विलास रावत, प्रधान बीबीपुर दीनानाथ रावत, पूर्व प्रधान पवन सिंह, सोनू माली, सर्वेश रावत, गौरव माली, हरीश चन्द्र गौतम, राजेन्द्र यादव, रघुवीर यादव, मेडीलाल, आशीष रावत, राहुल रावत, दीपक रावत, संतोष रावत, विकास कुमार वर्मा एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva