Home >> State >> Uttar Pradesh

Bharatiya digital news
18 October 2025   bharatiya digital news Admin Desk



महाराजा लाखन पासी की जयंती पर सरोजनीनगर में गूँजा पराक्रम और प्रगति का संदेश

संवाददाता: सन्तोष उपाध्याय 

लखनऊ: महाराजा लाखन पासी जयंती के उपलक्ष्य में सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सभा गहरू में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए। इस अवसर पर विधायक ने महाराजा लाखनपासी के पराक्रम, नीतियों एवं गौरवशाली इतिहास को नमन किया। इस अवसर पर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह जी ने मेधावी छात्र-छात्राओं, बेटियों और मातृशक्ति को सम्मानित करते हुए शिक्षा, स्वावलंबन और समाज के उन्नयन का संदेश दिया। विधायक डॉ. सिंह ने कहा कि, पासी समाज का इतिहास धर्म की रक्षा, देश की रक्षा, स्वाभिमान की रक्षा का गौरवशाली परंपरा का साक्षी है, महाराजा बिजली पासी जी अपनी नीतियों से लोकनायक कहलाए, वीरा पासी जी, जिन्होंने अंग्रेजों से गुरिल्ला युद्ध किया। वीरांगना उदा देवी पासी, जिन्होंने 36 अंग्रेज सैनिकों को मार कर वीरगति पाई, मदारी पासी, जिन्होंने एका आन्दोलन का नेतृत्व किया, मसूरिया दीन पासी, जिन्होंने बहुजन अधिकारों के लिए  संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष किया। हमारा इतिहास हमें बताता है कि, हम पर 700 वर्षों तक मुगलों, 200 वर्षों तक अंग्रेजों ने शासन किया, इतिहास के किसी भी कालखंड में भारत में 2 लाख से अधिक अंग्रेज भारत में नहीं रहे, लेकिन 30 करोड़ भारतीयों पर शासन किया, क्योकि वे एकजुट थे और हम बिखरे हुए। महापुरुषों का बलिदान हमें यही सिखाता है कि देश की स्वतंत्रता, स्वाभिमान और समृद्धि के लिए हमें एकजुट रहना है। युवा उनके त्याग बलिदान से प्रेरणा प्राप्त करें इसके लिए लगातार महापुरुषों की प्रतिमाएं भी स्थापित की जा रही है। डॉ. सिंह ने युवा पीढ़ी को सचेत करते हुए कहा कि भविष्य डिजिटल शिक्षा का है, हमें भविष्य में अपने देश को मात्र शस्त्रों से नहीं, बल्कि स्किल्स से सुरक्षित रखना है, इसके लिए उन्हें डिजिटल स्किल्स सीखना आवश्यक है। विधायक ने बताया की इसी संकल्प के अनुरूप सरोजनीनगर में 14 रण बहादुर सिंह डिजिटल शिक्षा एवं युवा सशक्तिकरण केंद्र संचालित है।  

डिजिटल शिक्षा के प्रोत्साहन क्रम में 5 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण:

डॉ. सिंह ने 5 मेधावी विद्यार्थियों - वैशाली (84.5%) पिता: श्री संतोष कुमार, निवासी दांदूपुर, विश्व प्रताप (81.5%) पिता: देवेंद्र, निवासी दांदूपुर, रुद्रादित्य देवराज पिता: दिलीप रावत, निवासी गहरू, अंजलि कुमारी (75.6%) पिता: राकेश कुमार, निवासी अवध विहार कॉलोनी, सौम्या राजीव (74.4%) पिता: राजीव रावत, निवासी सदरौना को लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया।

प्रतिभा, परिश्रम और प्रगति की प्रतीक 10 मेधावी बेटियों को साइकिल वितरण:

अनुष्का रावत- पिता रतिभान, निवासी डिगिया, रेनू -पिता चंदन, निवासी डिगिया, मुस्कान-  पिता महेश, निवासी डिगिया, अंशिका- पिता हीरालाल, निवासी गहरू, खुशबू - पिता सदाशिव, निवासी शाहपुर मंझिगंवा, नैना - पिता जागेश्वर प्रसाद, निवासी मौदा, शिवानी - पिता राम सनेही, निवासी अमावा, अंजली - पिता आशीष कुमार, निवासी कटिबगिया, आकृति वर्मा - पिता रमेश कुमार, निवासी दोना,सान्या रावत - पिता स्व. शैलेश रावत, निवासी गहरू

पासी समाज की 10 महिलाओं को विशिष्ट सम्मान:

उर्मिला - पिता हीरालाल, निवासी शाहपुर मझिगंवा, राजवती - पिता चन्द्रिका प्रसाद, निवासी गहरू, कान्ति- पिता रंजीत कुमार, निवासी काकोरी, छाया देवी -पिता रंजीत कुमार, निवासी गौरी, उषा - पिता स्व. मुकेश, निवासी गौरी, सुषमा देवी-  पिता स्व. राम आसरे, निवासी गहरू, जनक दुलारी- पिता शिवराम, निवासी गहरू, मुन्नी देवी - पिता जगदीश, निवासी गहरू, कलावती - पिता स्व. फूलचंद, निवासी गहरू, सिया दुलारी- पिता नन्द किशोर, निवासी गहरू को नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।

5 मातृशक्ति को सिलाई मशीन प्रदान कर किया सम्मानित:

जब नारी सशक्त होती है, तो समाज आत्मनिर्भर बनता है, इसी संकल्प के साथ डॉ. सिंह ने 5 उद्यमशील महिलाओं - प्रेमवती- हरिपाल, निवासी ग्राम दांदूपुर, पिंकी-  हेमराज, निवासी ग्राम दिघिया, प्रेमा - जगत पाल, निवासी ग्राम गौरी बाजार, ममता रावत - राम गोविन्द, निवासी ग्राम गौरी बाजार, संध्या- अर्जुन, निवासी ग्राम बंथरा को सिलाई मशीन प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक दिलीप कुमार (बीडीसी) अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, पूर्व सांसद रीना चौधरी, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान, डी.पी. रावत, वीरेंद्र तिवारी, शिवशंकर सिंह शंकरी, प्रेमवती रावत, अनीता रावत, पूनम रावत, सुरेश रावत, रामपाल रावत, सुभाष पासी, मनीष द्विवेदी, रमा शंकर त्रिपाठी, राजकिशोर पासी, सुशील रावत, संजय गुप्ता, बबलू यादव, शतगुरु शरण रावत, मनोज रावत, लवकुश रावत, आल्हा सम्राट रामेश्वर आजाद, संजीव मिश्रा, शिवकुमार सिंह चच्चू, ममता अंबेडकर, मुरली रावत, के.एन. सिंह (पार्षद) सहित अनेक कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva