रायपुर: आज की डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा एक सर्वोच्च प्राथमिकता बन गई है। चूँकि साइबर खतरे तेज़ी से विकसित हो रहे हैं, इसलिए व्यक्तियों और संगठनों दोनों के लिए सुरक्षा परिदृश्य को समझना और इन जोखिमों को प्रभावी ढंग से कम करना सीखना आवश्यक है।
IEEE कलिंगा विश्वविद्यालय छात्र शाखा ने IEEE एजुकेशन सोसाइटी एमपी सेक्शन के सहयोग से 27 सितंबर, 2025 को कलिंगा विश्वविद्यालय, नया रायपुर में “साइबर सुरक्षा एक्स्ट्रावैगन्ज़ा 2025” का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से कक्षा 8वीं से 12वीं तक के स्कूली विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
EA IEEE MP अनुभाग की अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी बिरादर ने एक व्यावहारिक संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने आज के डिजिटल युग में विभिन्न साइबर खतरों से उत्पन्न जोखिमों के बारे में छात्रों की जागरूकता बढ़ाई।
मुख्य अतिथि निशीथ अग्रवाल, डीएसपी, साइबर सेल रायपुर ने डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के महत्व पर एक प्रेरक मुख्य भाषण दिया। उन्होंने आस-पास के क्षेत्रों में घटित वास्तविक साइबर धोखाधड़ी के मामलों को साझा करके छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिससे उन्हें ऑनलाइन छिपे व्यावहारिक खतरों को समझने में मदद मिली। श्री अग्रवाल ने विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से स्वयं को बचाने, विभिन्न साइबर खतरों की पहचान करने तथा ऐसी परिस्थितियों में फंसने पर तत्काल क्या कार्रवाई करनी चाहिए, इस बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने छात्रों को आधिकारिक साइबर अपराध वेबसाइटों के बारे में भी जानकारी दी, जहां साइबर धोखाधड़ी के बारे में शिकायत दर्ज की जा सकती है और तत्काल सहायता के लिए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर भी साझा किए। सामुदायिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए उन्होंने छात्रों से अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों और समाज के अन्य लोगों के बीच डिजिटल सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने का आग्रह किया।
आदर्श इंटरनेशनल स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान ने इस आयोजन के प्रभाव पर अपने विचार साझा किए तथा बताया कि यह छात्रों के लिए साइबर सुरक्षा की समझ बढ़ाने में कितना लाभदायक रहा।
इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों के तकनीकी कौशल को बढ़ाया, बल्कि उन्हें साइबर सुरक्षा में कैरियर के अवसरों का पता लगाने और जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य साइबर खतरों से उत्पन्न बढ़ती चुनौतियों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और छात्रों को डिजिटल सुरक्षा, नैतिक हैकिंग की मूल बातें और जिम्मेदार ऑनलाइन व्यवहार पर व्यावहारिक ज्ञान से लैस करना था।
कार्यक्रम का समापन प्रमाण पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसमें प्रतिभागियों को सुरक्षित डिजिटल आदतें अपनाने तथा साइबर-जागरूक समुदाय के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva