संवाददाता - सन्तोष उपाध्याय
लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया गया है। आखिर भरोसे की आखिरी मुहर लग चुकी है, यह ज़िम्मेदारी सौंपी गई केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी को। पंकज चौधरी उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष बने है। पीयूष गोयल ने पंकज चौधरी के नाम की घोषणा की। पूर्वांचल से लेकर पूरे उत्तर प्रदेश के राजनीतिक समीकरणों तक, हर जगह वे एक विश्वसनीय, संतुलित और अनुभवी चेहरा माने जाते हैं। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पंकज चौधरी को बधाई देते हुए कहा कि 2027 में बीजेपी फिर से सरकार बनाएगी और इस बार 2017 के रिकॉर्ड को तोड़ेगी।
वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पंकज चौधरी की सराहना करते और बधाई देते हुए कहा कि उनका सफर गोरखपुर से शुरू होता है और वह कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। पंकज चौधरी देश के विकास में महत्वपूर्ण सहयोग कर रहे हैं। सात बार जनता का आशीर्वाद पाने वाले, ज़मीन से जुड़े, शांत स्वभाव और संगठन में गहरी पकड़ रखने वाले चौधरी साहब महराजगंज की मिट्टी से उठकर आज उस मुकाम पर पहुंचे हैं, जहां पूरा प्रदेश उन्हें नई दिशा देने की उम्मीद के साथ देख रहा है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva