Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
21 November 2025   bharatiya digital news Admin Desk



सेक्टर स्तरीय अंतर्महाविद्यालयीन बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रगति कॉलेज पुरुष और महिला दोनों ही वर्गों में विजेता बनी

रायपुर, छत्तीसगढ़: उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में प्रगति कॉलेज रायपुर द्वारा आयोजित अर्तमहाविद्यालयीन सेक्टर सारीय बैडमिन्टन प्रतियोगिता के  मैधों के परिणाम निम्न प्रकार से रहे-

पुरुष वर्ग का पहला सेमीफाईनल यूटीडी रायपुर और पं हरिशंकर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसने यूटीडी रायपुर 3-0 से विजय रही। पुरुष वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल प्रगति कॉलेज रायपुर और विप्र कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें प्रगति कॉलेज 3-0 से विजय रही। पुरूष वर्ग का फाईनल मैच प्रगति कॉलेज रायपुर और यूटीडी के माध्य खेला गया जिसमे प्रगति कॉलज ने 3-0 से मूटीडी रायपुर को हराकर चैम्पियनशीप पर कब्जा किया। प्रगति कॉलेज लगातार छठवें साल पुरुष वर्ग में चैम्पियन बनी।

महिला वर्ग के फाईनल मैच प्रगति कॉलेज और शासकीय दू.ब. महिला कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें प्रगति कॉलेज ने शासकीय दूब महिला कॉलेज को सीधे सेटों में 2-0 से हराया। इस प्रकार प्रगति कॉलेज की महिला बैडमिन्टन टीम ने चैम्पियनशीप पर कब्जा किया।

प्रगति कॉलेज महिला वर्ग में आरती साहतिया और राखी साहू ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया वहीं पुरुष वर्ग में प्रगति कॉलेज से ओम बसक, अमन यादव ए डी आशिष और लिखित ओझा ने अपने खेल से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पश्चात् रायपुर सेक्टर महिला और पुरुष टीम का चयन किया गया जो शासकीय कॉलेज कोंडा गाव में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

इस अवसर पर डॉ. विष्णु श्रीवास्तव, प्रकाश बन्द्रवंशी डॉ कर्मिष्ठ सम्भरकर, प्यारेलाल, विजय शर्मा आदि कीडाधिकारी और प्रगति कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. आशिष श्रीवास्तव, भरत साहू, भुनेश्वर यादव आदि उपस्थित थे। उपरोक्त जानकारी प्रगति कॉलेज के स्पोर्टस ऑफिसर डॉ. आदर्श मिश्रा ने दिया।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Latest News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva