Home >> State >> Chhattisgarh

Bharatiya digital news
18 September 2025   bharatiya digital news Admin Desk



प्रदेश में 31 अक्टूबर तक संचालित होगा ‘अंगीकार 2025‘ अभियान

रायपुर: भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के साथ अन्य केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के अभिसरण एवं व्यापक जनजागरूकता के उद्देश्य से ‘अंगीकार 2025‘ अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 31 अक्टूबर तक प्रदेश में संचालित होगा, ताकि अधिकतम पात्र हितग्राही लाभान्वित हो सकें, इसके लिए आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में विविध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं।

इस अभियान का राज्यस्तरीय शुभारंभ 17 सितंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तथा उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरूण साव विशेष की मौजूदगी में हुआ। इस अभियान के तहत नगरीय निकायों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार, डोर-टू-डोर सर्वे, हेल्प डेस्क/कियोस्क की स्थापना एवं ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। पूर्व स्वीकृत आवासों को पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यूनिफाईड वेब पोर्टल एवं डोर-टू-डोर सर्वे के माध्यम से प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत सत्यापन कर पात्र हितग्राहियों के प्रस्ताव भारत सरकार को भेजे जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत समस्त आवासों का नवीन फाउंडेशन कार्य प्रारंभ किया जाएगा। एएचपी घटक अंतर्गत पूर्ण आवासों का पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत आबंटन किया जाएगा।

अभियान के तहत एएचपी साइट्स एवं अधिकतम बीएलसी निर्मित वार्डों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के समन्वय से स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। नवीन सर्वे में विशेष लक्षित समूहों जैसे- सफाई कर्मचारी, स्ट्रीट वेंडर, शिल्पकार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, निर्माण श्रमिक एवं झुग्गी निवासियों को शामिल किया जाएगा। पूर्ण आवास प्राप्त कर चुके पीएमएवाई-यू हितग्राहियों को ‘‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’’ का लाभ प्रदान किया जाएगा। लाभार्थियों को गृह ऋण से जोड़ते हुए ‘‘क्रेडिट रिस्क गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर लो इनकम हाउसिंग’’ का लाभ भी उपलब्ध कराया जाएगा।

इस अभियान अवधि में 17 से 27 सितम्बर एवं 16 से 31 अक्टूबर 2025 तक दो चरणों में ‘आवास मेला’ का आयोजन होगा। इसमें विशेष रूप से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम स्वनिधि योजना तथा पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ प्रदान किए जाएंगे। साथ ही, अभियान के दौरान समसामयिक एवं सामाजिक विषयों पर क्विज एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विजयी प्रतिभागियों, नगरीय निकायों एवं जिलों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया जाएगा।



Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva