रायपुर: कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक महोत्सव “तरंग 2025” का सोमवार को समापन हुआ। तीन दिनों तक चले इस उत्सव में विद्यार्थियों ने रचनात्मकता, अभिव्यक्ति, संस्कृति और कला के विविध आयामों को अत्यंत उत्साह के साथ प्रस्तुत किया। अंतिम दिवस पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
समापन सत्र में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मोहंती उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को रचनात्मकता और अभिव्यक्ति के लिए उत्कृष्ट मंच मिलता है। विभाग निरंतर विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु सार्थक कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा।
* रंगोली प्रतियोगिता: प्रथम स्थान - “हमारी रंगोली” : स्नेहा साहू एवं आशीष पटेल, द्वितीय स्थान - “लक्ष्मीपथ” : अंजली शुक्ला एवं रुचिसा केसर, तृतीय स्थान - “प्रकाश पुष्प” : नैनी एवं सिमोनी
* डांस प्रतियोगिता: प्रथम स्थान – ख्याति, प्रतिष्ठा मिश्रा, द्वितीय स्थान - माही रजक, तृतीय स्थान - मुस्कान भारती,
तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान विद्यार्थियों की ऊर्जा, तालमेल, रचनात्मकता और मंचीय कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला, जिसे सभी उपस्थित जनों ने सराहा। समापन समारोह का संचालन जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने किया। कार्यक्रम में अतिथि शिक्षक डॉ. निलेश साहू और विनोद सावंत सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राध्यापक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva