रायपुर RAIPUR: मैट्स विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं योग व एन.सी.सी./ एन.एस.एस. विभाग द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तत्वाधान में पंचायत भवन गुल्लू गाँव आरंग परिसर में 20 अप्रैल 2023 को स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत के उद्देश्य को लेकर स्वच्छता अभियान रखा गया। स्वच्छता अभियान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव, प्राचार्य मैट्स कॉलेज प्रो. ए. जे. खान, फोरेंसिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीतिका चटर्जी, शारीरिक शिक्षा व योग विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह एवं गुल्लू गाँव सरपंच प्रेम नारायण घीघी थे। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के पूर्व स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत को विश्वव्यापी अभियान बताकर स्वच्छता के महत्वपूर्ण लाभों और उद्देश्यों को विस्तार से समझाया। तत्पश्चात पंचायत भवन और आस-पास के परिसर को एन.सी.सी. व एन.एस.एस. अधिकारी लेफ्टिनेंट ताराचंद्र निर्मलकर निर्देशन में साफ-सफाई की गयी। स्वच्छता कार्यक्रम के महाश्रमदान के माध्यम से सभी ने उत्साहपूर्वक परिसर को साफ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने तथा आसपास को हमेशा स्वच्छ करने का संकल्प लिया। मैट्स विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गजराज पगरिया, उपकुलपति डॉ. दीपिका ढांड, महानिदेशक प्रियेश पगारिया, कुलसचिव गोकुलनंदा पंडा ने स्वच्छ भारत अभियान पर आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम की अतिशय प्रशंसा की। स्वच्छता कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षा व योग विभागाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट ताराचंद्र निर्मलकर (एन.सी.सी. व एन.एस.एस. अधिकारी), सहायक प्राध्यापक बाबूलाल, सहायक प्राध्यापक विनय चंद्राकार एवं अखिलेश तिवारी, गुल्लू गाँव के पंच- देव नाथ साहू व केशव साहू तथा ग्रामीण जनता सहित आरंग परिसर के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक/ प्राध्यापिकाओं और लगभग 64 छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सराहनीय रही।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva