लखनऊ/संवाददाता – संतोष उपाध्याय लखनऊ Lucknow: राजधानी लखनऊ के जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बताया कि बुधवार को जयनारायण केे.के. सी. पीजी कालेज में आयोजित होने वाला मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित हुआ। उक्त प्रशिक्षण के दृष्टिगत ज़िला निर्वाचन अधिकारी जयनारायण केे.के. सी. पीजी कालेज पहुँचे, और कि गई व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त कक्षों में जा कर निरीक्षण किया और आये हुए प्रशिक्षणार्थियों से संवाद भी किया। ज़िला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बताया कि प्रथम पाली में सुबह 11:30 बजे प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। अतः सभी प्रशिक्षणार्थियों / निर्वाचन ड्यूटी में लगे कार्मिकों ने ससमय पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराई। इसी प्रकार दूसरी पाली का प्रशिक्षण दोपहर 3:00 बजे शुरू हुआ और उक्त प्रशिक्षण में आने वाले कार्मिकों ने भी ससमय पहुँच कर उपस्थिति दर्ज कराई। नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को सकुशल, सम्पन्न कराये जाने हेतु के.के.सी. में चल रहे मतदान कार्मिको के द्वितीय प्रशिक्षण को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दूसरे चक्र का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो गया है। उन्होने कहा कि निर्वाचन सम्बन्धी सामग्री उपलब्ध करायी जा रही है चेक लिस्ट के हिसाब सामग्री को चेक कर लें उन्होने कहा कि जिन लोगों ने निर्वाचन नही कराया है वह प्रक्रिया को गंभीरता से समझ लें निर्वाचन प्रकिया काफी सरल है निर्वाचन पुस्तिका का गहनता से अध्ययन कर लें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिन बीएलओ की डयूटी मतदान कार्मिक के रूप् में लगायी गयी है वह बीएलओ मतदान कार्मिकों के रूप में भी डयूटी करेगें। पर्ची वितरण का कार्य 02 मई से पूर्व करना सुनिश्चित करें उसके बाद मतदान कार्मिक की डयूटी करेंगें। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी मतदान कार्मिक आदि उपस्थित थे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva