रायपुर RAIPUR: छत्तीसगढ़ प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल का 64वे जन्मदिन पर बीती रात से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। पूजा अर्चना पश्चात सुबह 11:00 बजे से बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश के कोने कोने से अपने निवास में आए लोगों से भेंट कर उनकी बधाई स्वीकार करते रहे। हजारों लोगों ने श्री अग्रवाल को टि्वटर, व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम के माध्यम से भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भाजपा संगठन की राष्ट्रीय नेताओं ने उन्हें फोन पर जन्मदिन की बधाई दी। विभिन्न समाजों पदाधिकारियों प्रतिनिधियों ने भी अप्रत्यक्ष रूप से बृजमोहन अग्रवाल जी से भेंट कर अपने समाज की ओर से बधाई दी और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु की कामना की। इस अवसर पर भाजपा नेता संजू नारायण सिंह ठाकुर के नेतृत्व मे रायपुर के बुढेश्वर चौक मे प्राचीन बुढेश्वर मंदिर में पूजा - अर्चना कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस दौरान विकास अग्रवाल, रविश गुप्ता, महेंद्र तिलवार, विजय व्यास, तरल सोंलकी, अंकित अग्रवाल, मनीष शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। आज श्री अग्रवाल ने यज्ञ व अनुष्ठान में भी भाग लिया यह आयोजन पतंजलि योग पीठ के आचार्यों द्वारा शंकर नगर आवास में रखा गया था। इस अवसर पर राधा कृष्ण मंदिर संजय नगर में भी पुजा-अर्चना पश्चात नागरिकों में मिठाई का वितरण हुआ। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की बहनों ने भी श्री अग्रवाल के निवास पहुंचकर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस मौके पर टिकरापारा के स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय दिशा मंच के माध्यम से स्कूल ड्रेस व शैक्षणिक सामग्रियों व मिष्ठान का वितरण किया गया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva