Home >> State >> Chhattisgarh

04 May 2023   Admin Desk



स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु कोचिंग प्राप्त करने विद्यार्थियों के प्रवेश हेतु 14 मई को होगी परीक्षा

रायपुर RAIPUR: सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ने बताया कि राजीव युवा उत्थान योजना अंतर्गत राज्य के रायपुर जिला मुख्यालय में स्थित परीक्षा पूर्व केन्द्र पर 100 सीट के लिए राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग.व्यापम इआदि के माध्यम से ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोंचिग सुविधा प्रदान करने की योजना है। इस योजना के तहत वर्ष में 6-6 माह के दो प्रशिक्षण सत्र आयोजित किये जाते है। इस हेतु अभ्यर्थियों का चयन प्राक्चयन परीक्षा के माध्यम से होगा। प्रथम 6 माह में प्राक्चयन परीक्षा में चयनित व द्वितीय 6 माह में प्रतीक्षा सूची के 100-100 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा विद्यार्थियों को एक हजार रूपये प्रतिमाह शिष्यवृत्ति उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि कोंचिग की सुविधा निःशुल्क है। प्रशिक्षण हेतु कुल स्वीकृत सीट 100 हैं, इसमें अनुसूचित जाति के लिए 30, अनुसूचित जनजाति के लिए 50, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 20 सीट आरक्षित है। इसमें वर्गवार 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए सुरक्षित रहती है। कोंचिग योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे विद्यार्थी जो आवेदक बैंकिंग भर्ती बोर्ड, रेल्वे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन आयोग, छ.ग.व्यापम द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने हेतु निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता रखता हो, जिनकी न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष, छ.ग. राज्य के सक्षम अधिकारी द्वारा जारी स्थाई जाति प्रमाण पत्र धारक हो और पालक या अभिभावक की आय तीन लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके लिए पात्र विद्यार्थियों से आवेदन 15 अप्रैल तक आमंत्रित किये गये थे। जिसकी परीक्षा 14 मई समय 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक, परीक्षा केन्द्र - शास. प्रयास बालक आवासीय विद्यालय, सड्डू रायपुर में होगा। परीक्षा का पाठ्यक्रम- भारत का सामान्य ज्ञान, छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान, गणित, रिजनिंग, हिन्दी, अंग्रेजी होगा। इसमें कुल 100 अंक के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा गलत उत्तर होने पर ऋणात्मक मूल्यांकन नही किया जाएगा।



Photo Gallery

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva