भोपाल BHOPAL: भोपाल के पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय आयुर्वेद संस्थान में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और आयुर्वेद विषय पर क्षेत्रीय कार्यशाला 9 मई को संस्थान के रजत जयंती ऑडिटोरियम में प्रात: 9 बजे आयोजित की गई है। कार्यशाला का शुभारंभ आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर 'नानो' कावरे करेंगे। कार्यक्रम में एन.सी.आई.एस.एम. नई दिल्ली के चेयरमेन वैद्य जयंत देवपुजारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही कार्यशाला में आयुक्त आयुष श्रीमती सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, आयुक्त भोपाल संभाग माल सिंह भयड़िया, महानिदेशक सीसीआरएस नई दिल्ली डॉ. रबिनारायण आचार्य, कुलपति राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर डॉ. संजीव शर्मा और सदस्य सलाहकार समिति आयुष मंत्रालय नई दिल्ली डॉ. अशोक कुमार वार्ष्णेय की उपस्थिति प्रमुख रहेगी। Source: जनसम्पर्क विभाग मध्यप्रदेश शासन ( mpinfo.org )
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva