Home >> State >> Uttar Pradesh

13 May 2023   Admin Desk



ब्रेकिंग: उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव मतगणना

* यूपी में जबरदस्त भगवा लहर कायम। यूपी के सभी 17 निगम बीजेपी जीती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करिश्मा बढ़ा। पिछली बार 14 इस बार सभी 17 सीटें जीतीं। * लखनऊ: यूपी नगर निकाय चुनाव में मेयर की सीटों पर बड़ा उलटफेर। 17 मेयर सीटों पर जहां सपा का सूपड़ा साफ होता दिखाई पड़ रहा है, वहीं कांग्रेस की एक भी सीट पर बढ़त नहीं है तो बसपा एक सीट पर आगे चल रही है। खबर लिखे जाने तक मेयर की 17 सीटों में से भाजपा 16 पर व बसपा 1 सीट पर आगे है। लखनऊ में भाजपा की सुषमा खर्कवाल लगातार आगे चल रहीं हैं तो झांसी में अभी अभी भाजपा प्रत्याशी को विजयी भी घोषित कर दिया गया है। * उन्नाव: नगर पालिका पहला चरण श्वेता मिश्रा(भारतीय जनता पार्टी) : 5766 नीतू पटेल (समाजवादी पार्टी) : 4146 अनिता द्विवेदी (बहुजन समाज पार्टी) : 3024 सीमा गुप्ता (काग्रेस) : 2056 सबीहा आयश (एआईएमईएमआईएम) : 1398 गायत्री (निर्दलीय) : 36 * उन्नाव: गंगाघाट में पहले राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी की बड़ी बढ़त। पहले राउंड में निर्दलीय प्रत्याशी प्रत्याशी 4693 वोट से आगे चल रही है। निर्दलीय कौमुदी पाण्डेय को 8041 वोट। भाजपा प्रत्याशी रंजना को 3348 वोट। बसपा प्रत्याशी मनोरमा को 1162 वोट पाकर तीसरे नंबर पर बनी। * केशव मौर्या अपना 2022 का चुनाव तो हारे ही थे, अब निकाय चुनाव में पार्टी का ऐसा प्रदर्शन। कौशांबी सराय अकील से AAP के अनूप सिंह पटेल नगर पालिका चेयरमैन का चुनाव 1800 वोटों से जीते उधर दूसरे मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता उर्फ़ नंदी भी अपना बूथ हार गए । * प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के वार्ड मोहत्सिमगंज में बीजेपी की हुई हार। नगर निगम के मोहत्सिमगंज वार्ड नंबर 80 में बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा, बीजेपी पार्षद प्रत्याशी विजय वैश्य की हुई करारी हार। निर्दलीय प्रत्याशी कुसुम लता गुप्ता 1674 वोट पाकर चुनाव जीतीं, सपा के इशरत अली को 385 वोटों से हराया, सपा के इशरत अली को मिले 1289 वोटों से हराया, बीजेपी के विजय वैश्य को 1275 वोटो से ही संतोष करना पड़ा, कैबिनेट मंत्री नंदी के 932 नंबर बूथ पर बीजेपी को महज 150 वोट मिले, अपने बूथ पर भी मंत्री नंदी बीजेपी प्रत्याशी को नहीं जीता पाए, मंत्री नंदी की निवर्तमान मेयर पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी इसी बूथ पर वोट डाले थे। * अमेठी: नगर निकाय चुनाव के अंतर्गत अमेठी नगर पंचायत से भाजपा की अंजू कसौधन जीती, अंजू को मिले-2646, दूसरे स्थान पर आप प्रत्याशी रीना जायसवाल को मिले 1924, सपा प्रत्याशी जमीरुल को मिले 1564, 722 वोटों से अमेठी नगर पंचायत से अंजू कसौधन विजय।  ब्रेकिंग: उत्तर प्रदेश नगर निगम चुनाव मतगणना



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva