Home >> State >> Uttar Pradesh

23 May 2023   Admin Desk



UP News: 'क्रिकेट चैंपियनशिप' का ग्रैंड फिनाले, जय जगत पार्क में लगेगा खेल प्रेमियों का जमावड़ा

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ Lucknow: राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर अब लखनऊ के नए खेल गंतव्य के रुप में स्थापित हो रहा है। इसका पूरा श्रेय जाता है विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह को। उनके द्वारा लगातार खिलाड़ियों को हर सुविधा-संसाधन, खेलने के अवसर तथा प्रोत्साहन व सम्मान दिलाया जा रहा है। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के माध्यम से डॉ. सिंह खेल प्रतिभाओं के कौशल को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं। इस लीग के अंतर्गत चल रही 'क्रिकेट चैंपियनशिप' में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यह चैंपियनशिप कई मायनों में खास रही। पिछले 47 दिनों से चल रही इस टी-10 चैंपियनशिप में अबतक 188 मैच खेल गए, 200 टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिले और इसमें लगभग 3,500 युवा खिलाड़ियों ने अपने खेल का जौहर दिखाया जिसमें लगभग 14,000 रन बनें, 2,660 विकेट गिरे, 2 शतक लगे व 6 हैट्रिक ली गई।

बुधवार को इस चैंपियनशिप का खिताबी मुकाबला कानपुर रोड स्थित जय जगत पार्क में खेला जाएगा। इसमें पहला मुकाबला अंडर-25 ग्रामीण के गौरी क्रिकेट यूथ क्लब और बेहटा क्रिकेट यूथ क्लब के बीच होगा, दूसरा मुकाबला अंडर-25 शहरी महाकाल 11 और लखनऊ नवाब हिंदनगर, तीसरा मुकाबला अंडर-19 में आदर्श इंडिया मांटेसरी और पीबीएसएन इंटर कॉलेज के बीच खेला जाएगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला अंडर-25 ग्रामीण की विजेता टीम और अंडर-25 शहरी की विजेता टीम के बीच खेला जाएगा। सुबह साढ़े सात बजे से शुरू होने वाले इस लीग का भव्य समापन कार्यक्रम शाम 4 बजे से होगा। इसमें मुख्य अतिथि के रुप में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर, इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश अताउ रहमान मसूदी, महापौर सुषमा खर्कवाल तथा वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल उपस्थित होंगे। इसमें विजयी टीमों को 50 हजार की ईनामी धनराशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा

वहीं उपविजेता को 25 हजार रुपये, तीसरे व चौथे स्थान पर आने वाली टीमों को 11-11 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा। सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने तथा उन्हें सम्मानित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। क्रिकेट चैंपियनशिप से पहले सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग के अंतर्गत अंडर-19 बॉस्केटबॉल टूर्नामेंट हुआ था जिसमें बेटियों ने अपना दमदार प्रदर्शन किया था। डॉ. राजेश्वर सिंह विभिन्न माध्यमों से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। स्पोर्ट्स लीग के अलावा उनके क्षेत्र में अब तक 75 यूथ क्लब स्थापित कर लगभग 1,500 युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 53 विभिन्न खेल गतिविधियां कराई जा चुकी है। अब तक क्षेत्र में 50 यूथ क्लबों को किट व टीशर्ट वितरित की जा चुकी हैं। डॉ. राजेश्वर सिंह का संकल्प हैं युवाओं को खेल संसाधन, प्लेटफॉर्म व खिलाड़ियों को सम्मान दिलाना, इसके लिए 'सरोजनीनगर स्पोर्ट्स लीग' का निरंतर आयोजन किया जाता रहेगा।



Photo Gallery
Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva