Home >> State >> Chhattisgarh

28 May 2023   Admin Desk



CG News: नजर आया बैक्टिरियल ई बॉल का कमाल

* कलेक्टर और महापौर की अगुवाई में चलाया गया दलपत सागर में स्वच्छता अभियान

जगदलपुर Jagdalpur: जलकुंभी और हाइड्रीला से पटे 360 एकड़ में फैले दलपत सागर की सफाई के लिए पिछले सप्ताह प्रायोगिक तौर पर कुछ क्षेत्रों में डाले गए चुने के गोले से बने 14 प्रकार के बैक्टिरियों से युक्त बैक्टिरियल ई बॉल का कमाल नजर आया। इनमें मौजूद हाइड्रिला और जलकुंभियों की जड़ों को खाने वाले बैक्टिरियों ने अपना काम किया, जिसके कारण ई बॉल डाले गए क्षेत्र में हाइड्रिला और जलकुंभी एक सप्ताह के भीतर ही सूखकर पानी में तैरते नजर आए।  यहां बड़ी संख्या में जुटे स्वच्छता प्रेमियों ने इसकी सफाई की। 

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर विजय ने नगर निगम आयुक्त के तौर पर अंबिकापुर में तालाबों की सफलतापूर्वक सफाई इसी पद्धति से करवाई थी तथा उनके अनुभवों को देखते हुए ई बॉल का उपयोग दलपत सागर की सफाई के लिए किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर विजय दयाराम के, महापौर श्रीमती सफीरा साहू सहित जनप्रतिनिधिगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, नगर निगम आयुक्त केएस पैकरा सहित बड़ी संख्या में राज्य आपदा मोचन बल, नगर सेना, वन विद्यालय के प्रशिक्षु, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, दलपत बचाओ अभियान के सदस्य, यूवोदय के स्वयंसेवक, स्वच्छता दीदियां, ग्रामीण स्वच्छता मिशन के कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और नगरीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।



Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva