लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन परिसर में कार्यक्रम, स्व.चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्पांजलि की। विधान परिषद उपचुनाव को लेकर, दो विधान परिषद सीटों के लिए, विधानभवन के तिलक हाल मतदान जारी है, शाम 4 बजे तक होगी वोटिंग, आज ही शाम 5 बजे से मतगणना होगी यूपी विधान परिषद उप चुनाव के लिए आज मतदान, विधान परिषद के चुनाव में भाजपा-सपा आमने-सामने,भाजपा से पद्मसेन चौधरी और मानवेन्द्र सिंह मैदान में, सपा से रामजतन राजभर, रामकरन निर्मल प्रत्याशी बने, विधान सभा में भाजपा गठबंधन के 274 विधायक हैं, जीत के लिए 202 विधायकों के मतों की ही जरूरत, दोनों ही सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत तय है, क्रॉस वोटिंग की भी संभावना जताई जा रही है, क्रॉस वोटिंग को लेकर सपा-भाजपा ने बनाई रणनीति।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज होटल ताज़ में करेंगे प्रेस वार्ता, शाम 4 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में संवाद कार्यक्रम, शाम 6.30 बजे कुकरैल नदी सौंदर्यीकरण के संबंध में बैठक करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य भी रहें मौजूद, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहेंगे।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva