लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय
सरोजनीनगर Sarojani Nagar: राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को जांच के दौरान मस्कट से लखनऊ आ रहे विमान संख्या एफजेड ov795 से दो तस्करों के पास से 4.57 करोड़ का सोना बरामद किया गया ।
तस्कर सोने को अंडर गारमेंट्स के अंदर छुपा कर लाया था। उसी दौरान कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दो तस्कर युवकों के पास से एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 4.57 करोड़ रुपये का सोना बरामद किया है । कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने को अपने कब्जे में लेकर और दोनों यात्रियों को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई कर रहे हैं ।
----- Advertisement -----
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva