Home >> State >> Uttar Pradesh

31 May 2023   Admin Desk



UP News: चौथे बड़े मंगल को डॉ. राजेश्वर सिंह व उनकी टीम ने 60 भंडारा आयोजनों में की सहभागिता

* अनोखी पहल: भंडारे के जरिए जनता के दिलों का हाल जानने निकाली टीम राजेश्वर

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ Lucknow:  ज्येष्ठ माह में बड़े मंगल श्रद्धा और आस्था का पर्व है। ये दिन महाबली, चिरंजीवी हनुमान जी को समर्पित होता है। लखनऊ में बड़ा मंगल हर्षोल्लास से मनाया जाता है। बड़ा मंगल के दिन लखनऊ के लोग जगह-जगह पूजा और भंडारे का आयोजन करते हैं। ज्येष्ठ माह में चौथे व अंतिम बड़े मंगल पर के मौके पर भी बड़े पैमाने पर भंडारे लगे।

इस मौके पर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह स्वयं कई भंडारों में सम्मिलित हुए व प्रसाद वितरण भी किया साथ ही विधायक की टीम ने एक रिकॉर्ड कायम किया और बीते मंगलवार को 60 भंडारे में जाकर प्रसाद ग्रहण किया। सैनिक नगर के गणेश मंदिर, नटकुर के हनुमान मंदिर, तेलीबाग के शनि मंदिर, अर्जुनगंज के चौहान मार्केट, तेलीबाग के चावला मार्केट, विश्वनाथ कॉलेज, सदन बाजार कैंट, हजरतगंज पार्क रोड, आशियाना के शिव मंदिर समेत 60 स्थानों पर डॉ. राजेश्वर सिंह और उनकी टीम ने सहभागिता की।

----- Advertisement -----

---------------------------------------------

इस दौरान टीम के सदस्यों ने प्रसाद वितरित भी किया। साथ ही टीम ने जनता से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी जाना और क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से जनता को अवगत भी कराया।

बता दें कि सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह क्षेत्र के धार्मिक आयोजनों में अवश्य हिस्सा लेते हैं। उनके कहना है कि भंडारे से सामाजिक समरसता व सद्भावना बढ़ती है, ऐसे कार्यक्रम निरंतर किए जाने चाहिए।




Photo Gallery

Related Post

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva