Home >> State >> Uttar Pradesh

03 June 2023   Admin Desk



UP News: यू.पी.एस.आर.टी.सी. एवं यू.पी.पी.सी.एल. के लाभार्थियों को वितरित किये गये कौशल प्रमाण पत्र व टूल किट

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ Lucknow: प्रत्येक ब्यक्ति के अन्दर एक हुनर होता है आवश्यकता है उसे तराश कर आजीविका में ढालने की संजय आर. भूसरेड्डी, आई.ए.एस. एम. देवराज, आई.ए.एस. इण्डिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ, उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवाहन निगम तथा उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के सयुक्त तत्वाधान में जन शिक्षण संस्थान प्रायोजित कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यूपीपीसीएल एवं यूपीएसआरटीसी कार्यशालाओं में आयोजित कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 220 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र एवं टूल किट गन्ना संस्थान सभागार, डालीबाग लखनऊ में वितरित किये गये।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजय आर. भूसरेड्डी, आई.ए.एस., अपर मुख्य सचिव, चीनी एवं गन्ना तथा आबकारी एवं अवैतनिक अध्यक्ष इण्डिया लिटरेसी बोर्ड तथा जन शिक्षण संस्थान लखनऊ सा.नि. ने प्रतिभागियों से कहा कि आप सब के अन्दर कोई न कोई एक हुनर अवश्य है जिसे हम स्वयं पहचान कर एवं उसे तरास कर अपनी जीविकोर्पाजन एवं व्यवसाय में प्रयोग कर सकतें हैं। प्रमाण पत्र प्राप्त कर आप यहीं न रूकें बल्कि आगे के लेवल को भी प्राप्त करें जिसे आपके कौशल में और निखार आ सके।

अध्यक्ष, उ.प्र. पावर कारपोरेशन एम. देवराज, आई. ए. एस. ने यूपीपीसीएल के लाभार्थियों को टूल किट एवं प्रमाण पत्र वितरित करते हुए आवाहन किया कि कौशल्य के साथ तकनीकी ज्ञान की आज के वातावरण में नितान्त आवश्यकता है। विद्युत के कार्यो को करते समय सुरक्षा, आकस्मिक दुर्धटना, प्राथमिक चिकित्सा तथा उपभोक्ता से सम्वाद भी अपने आप में एक स्किल है। आज यूपीपीसीएल द्वारा सुदूर ग्रामिण आचलो से लेकर मैट्रो सिटी तक विद्युत वितरित की जा रही है। ऐसे में स्वयं सहायता समूहों से लेकर राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की कई मशीनरी कार्य कर रहीं है जिससे आउटसोर्सिगं के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। आज ऐसे ही कुछ यूवाओं को इण्डिया लिटरेसी बोर्ड की इकाई जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाना सराहनीय है।

निदेशक इण्डिया लिटरेसी बोर्ड सुश्री संन्ध्या तिवारी, आई.ए.एस.से.नि. ने उपस्थित अतिथियों एवं अध्यक्ष का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि वर्तमान में भारत सरकार द्वारा जी-20 जन भागेदारी अभियान के अर्न्तगत 01 जून से 15 जून, 2023 तक विभिन्न कार्यक्रमों को मनाया जा रहा है। ऐसे में हम सब के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है। इण्डिया लिटरेसी बोर्ड एवं इसकी इकाई जन शिक्षण संस्थान द्वारा आगे भी एन. एस. क्यू. एफ. लेवल-3 या इससे ऊपर के प्रमाण पत्रों हेतु सभी लाभार्थियों का मार्गदर्शन करेगी।

सुश्री तिवारी ने उपस्थित लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रमाण पत्र को प्राप्त करने के उपरान्त आप अवश्य ही अपने जीवन को और समृद्ध बना सकेंगे। निदेशक, जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन सौरभ कुमार खरे ने उपस्थिति अतिथियों एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे भी और प्रयास किये जाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन आर. सी. यादव ने किया।

इस अवसर पर यूपीएसआरटीसी के 120 एवं यूपीपीसीएल के 100 लाभार्थियों सहित इण्डिया लिटरेसी बोर्ड के सलाहकार प्रवीन टण्डन, अनूप कुमार श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी सुधाकर मान सिंह सहित जन शिक्षण संस्थान के अनुदेशक ई. भीमसेन, ई. नरेश कुमार, ई. सैयद मुजीर  अशरफ, मोहम्म्मद इरफान एवं ई. मोहम्मद मेराज अहमद सहितसंस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार, एपीओ शुभम मिश्रा, मैनेजर आई. पी. गुप्ता एवं समस्त कार्यकर्तायों ने अपना सराहनीय योगदान प्रदान किया। तकनीकी ज्ञान के साथ कौशल्य का समावेश युवा को उन्नति के शिखर पर प्रशस्त करता है।




Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva