जशपुरनगर: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो के द्वारा वीसी के माध्यम से जिले में कार्यरत समस्त सीएचओ एवं आरएचओ को जिले में छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया है।
सीएमएचओ डॉ टोप्पो ने नागरिकों से आयुष्मान कार्ड बनाकर चिकित्सा सुविधा का लाभ लेने अपील की है। उन्होंने सीएचओ आरएचओ के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र के ऐसे शेष हितग्राहियों जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं है चिन्हांकित करते हुए शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। शिविर का लाभ लेने कहा गया है। जिले में अब तक 671554 आयुष्मान कार्ड बन गया है। आयुष्मान योजना से मरीजों को अब बेहतर सुविधा मिल रही है। मरीज आयुष्मान कार्ड के माध्यम से अस्पतालों में भर्ती होकर मुफ्त उपचार का लाभ ले रहे हैं।
गौरतलब है कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के पात्रतानुसार 50 हजार एवं 5 लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते है। साथ ही विशेष चिन्हांकित बीमारी के ईलाज हेतु 20 लाख रुपये तक आयुष्मान कार्ड से लाभ ले सकते है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो ने जनसामान्य से आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है, आयुष्मान कार्ड सभी पंजीकृत चिकित्सालय ,जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, चॉइस सेंटर एवं सीएचओ, आरएचएलओके द्वारा निःशुल्क बनाया जा रहा है।अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर 104,14555 में संपर्क कर सकते हैं।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva