लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय
लखनऊ Lucknow: राजधानी लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय रेलवे क्रासिंग जागरूकता दिवस के अनुपालन में दिन गुरुवार को उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के पूरे मंडल पर संरक्षा संगठन, लखनऊ मंडल द्वारा ‘अंतर्राष्ट्रीय लेवल क्रासिंग डे’ पर जन जागरण करते हुए जागरूकता अभियान को संचालित करके मनाया गया तथा रेल कर्मियों सहित आमजन को रेलवे क्रासिंग पर संरक्षा सम्बन्धी सन्देश दे कर इस विषय में जागरूक किया गया|
इस वर्ष मनाये जाने वाले इस दिवस विशेष का आयोजन “ट्रैक्स आर फॉर ट्रेन्स” के स्लोगन पर आधारित रहा I इस अभियान का सञ्चालन निम्न बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए किया गया :-
• रेलवे लाइन हमेशा उचित रेलवे क्रासिंग से ही पार करे, कही और से नही |
• लेवल क्रासिंग के निकट आने पर लगे सूचना/ चेतावनी बोर्डो पर ध्यान दे |
• स्पीड ब्रेकर से पहले अपने वाहन को धीमा कर दे |
• बैरियर खुलने पर ही रेलवे फाटक को पार करे |
• बंद समपार गेटो को अनाधिकृत रूप से पार करने की चेष्टा न करे |
• संरक्षा सम्बन्धी समस्त नियमो एवं प्रणाली का पालन करे |
इस दिवस विशेष के अवसर पर मंडल के लखनऊ स्थित मंडलीय कार्यालय के प्रांगण में संरक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक, सुरेश कुमार सपरा की उपस्थिति में मंडल के स्काउट एवं गाइड की टीम ने उपस्थित दीर्घा को रेलवे क्रासिंग को पार करते समय बरती जाने वाली सावधानियों के सम्बन्ध में जानकारी पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक की भावपूर्ण प्रस्तुति दी |
इसके अतिरिक्त संरक्षा सलाहकारों द्वारा स्वयं, विभिन्न स्टेशनों के स्टेशन अधीक्षकों, खण्ड के यातायात निरीक्षकों, खण्ड अभियंता रेलपथ, एवम मण्डल के अधिकारियों ने मण्डल के लेवल क्रॉसिंगों पर जन संगोष्ठियों का आयोजन कर रोड यूजर्स को संरक्षा के प्रति जागरूक किया।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva