Home >> State >> Uttar Pradesh

24 June 2023   Admin Desk



Lucknow: प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, पूर्व रेलवे द्वारा मंडल के चारबाग़ स्टेशन का औचक निरीक्षण

* अंतर्रेलवे संरक्षा ऑडिट (InterRailwaySafetyAudit) कार्यक्रम के तहत किया गया निरीक्षण

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

लखनऊ Lucknow: रेल परिचालन को गति प्रदान करने एवं खंड में प्रचलित संरक्षा मानकों का अवलोकन करने के उद्देश्य से 22 जून 2023 को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी, पूर्व रेलवे, राम बहादुर राय का अन्य उच्चाधिकारियोंके साथ अंतर्रेलवे संरक्षा ऑडिट (Inter Railway Safety Audit) कार्यक्रम के तहत लखनऊ मंडल में दो दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत लखनऊ आगमन हुआI

इस निरीक्षण कार्यक्रम के पहले दिन शुक्रवार को प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल  के अधिकारियों के साथ लखनऊ रेलवे स्टेशन का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया एवं इस स्टेशन पर संरक्षा से जुड़े कार्यालयों की कार्य प्रणाली,अभिलेखों का प्रबंधन, संरक्षा संबंधी संयंत्रों तथा उपकरणों की उपलब्धता एवं इनका रख रखाव तथा संरक्षा संबंधी अन्य व्यवस्थाओं का विधिवत जायजा लिया तथा कार्यरत संरक्षा कर्मियों से संवाद करते हुए उनके संरक्षा संबंधी ज्ञान को परखाI

इसके पश्चात प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने लखनऊ यार्ड पहुंचकर वहाँ की वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा क्रू बुकिंग लॉबी में पहुंचकर वहां की कार्यप्रणाली से अवगत हुए तथा दुर्घटना राहत यान, दुर्घटना चिकित्सा राहत यान तथा कोचिंग डिपो इत्यादि का विधिवत निरीक्षण किया साथ ही लोको पायलेट एवं ट्रेन मैनेजर रनिंग रूम में पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं और स्टाफ को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं एवं खान पान की व्यवस्था को भली-भांति परखा तथा इस सम्बन्ध में अपने आवश्यक सुझाव एवं निर्देश पारित किये I तदोपरांत उन्होंने आलमनगर स्टेशन पहुंचकर वहाँ के विकास  कार्यों एवं संरक्षा का जायजा लिया I

 इस निरीक्षण के दौरान प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी ने संरक्षा के साथ-साथ मण्डल पर वर्तमान समय में चल रहे विकासशील कार्यों का भी अवलोकन कियाI उन्होंने संरक्षा को रेल सेवा का महत्वपूर्ण बिंदु बताते हुए कर्मचारियों को संरक्षा संबंधी समस्त निर्धारित मानकों के साथ नियमानुसार सतर्कता और जागरूकता बरतते  हुए रेल संचालन करने की सलाह दी I आज के इस निरीक्षण में अपर मंडल रेल प्रबंधक, अश्विनी श्रीवास्तव, मुख्य परियोजना प्रबंधक/ गतिशक्ति, वी.एस. यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।




Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva