नई दिल्ली NEW DELHI: भारत-फिलीपिंस संयुक्त द्विपक्षीय सहयोग आयोग की पांचवीं बैठक इस समय नई दिल्ली में चल रही है। बैठक में विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर ने कारोबार, रक्षा सहयोग, हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में स्थिरता की आवश्यकता और समावेशी बहुलवाद के मुद्दों पर फिलिपींस के विदेश मंत्री एनरिक मनालो के दृष्टिकोण का स्वागत किया। डॉक्टर जयशंकर ने विश्वास व्यक्त किया कि इस बैठक के सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
फिलिपींस के विदेश मंत्री मनालो ने कहा कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष सहयोग में भारत फिलिपींस का मुख्य भागीदार है। उन्होंने यह भी कहा कि वाणिज्यिक उडानों के कारण फिलिपींस में पिछले पांच वर्षों में भारतवंशियों की आवाजाही बढी है। श्री मनालो ने कहा कि फिलिपींस ने भारत के साथ नए हवाई सेवा समझौते को मंजूरी दे दी है।
© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva