Home >> State >> Uttar Pradesh

01 July 2023   Admin Desk



UP News: मुख्यमंत्री योगी ने आवास लोकार्पण कार्यक्रम जनसभा में की घोषणा

* योगी ने प्रागराज को द‍िया 768 करोड़ की 226 विकास परियोजनाओं का तोहफा

लखनऊ/संवाददाता-संतोष उपाध्याय

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज आवास लोकार्पण कार्यक्रम जनसभा में घोषणा की । उन्होंने ने कहा कि 800 करोड़ की परियोजनाओ के साथ  इस कार्यक्रम के माध्यम से कुख्यात माफियाओ के कब्जे से मुक्त करवाकर गरीबो को आज आवास दिये जा रहे है। उन परिवारों को हृदय से अभिनंदन बधाई देता हूं। कहने के लिए ये 76 आवास हैं लेकिन इसके पीछे एक भाव है कि ये माफियाओ से मुक्त करवाकर दिये जा रहे है। प्रयागराज एक पौराणिक नगरी है, शिक्षा और न्याय की धरती रही है, आज प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरणों से कहना चाहूंगा कि वो भी अपने जनपद मे ऐसे ही माफियाओ की कब्जाई जमीन पर गरीबो के लिए आवास बनवाने का कार्य करें। यहाँ एक कन्वेंशन सेंटर भी बनना चाहिए जिससे जनमानस कोई भी सार्वजनिक मांगलिक कार्य कर सकें, मै प्रयागराज प्राधिकरण से कहूंगा कि वो एक डी पी आर तैयार करें। यहाँ के जिला प्रशासन से कहना चाहूंगा कि एक फ्लाइंग क्लब की ओर कदम बढ़ाएं, 11 महीनो मे यहाँ के एयरपोर्ट का निर्माण हुआ है। पिछले छ वर्ष मे हमने प्रदेश मे 54 लाख आवास दिये। आवास एक सपना था,आवास के लिए गरीब मेहनत करता था, एक आवास गरीब के लिए एक सपना होता है, उसकी पीढ़ियों का सहारा होता है। पहले की सत्ताएं माफियाओ के साथ खड़ी रहती थी, जातियों के नाम पर बांटते रहते थे, वो गरीब के साथ नही खड़े रहते थे, लेकिन आज डबल इंजन की सरकार गरीबो के साथ मजबूती से खड़ी है, ये मिलने वाले आवास उसका उदाहरण है। फरवरी मे हमने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट किया हमको 36 हजार करोड़ के निवेश प्राप्त हुए, अगर प्रदेश मे माफिया होते तो ये मिलना मुश्किल था। 2025 का प्रयागराज कुंभ भव्य और दिव्य होगा हमको इसके लिए अभी से मानसिक रूप से तैयार करना होगा। आज की मिलने वाली परियोजनाओ मे शिक्षा, पेयजल स्वास्थ्य हर क्षेत्र की योजनाए है। सरकार आपके लिए विकास कृत संकल्पित है।




Photo Gallery

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva