04 July 2023   Admin Desk



वृक्ष लगाना, वातावरण को नया जीवन देना: आईपीएस रतन लाल डांगी

रायपुर RAIPUR: सीआईएटी स्कूल चंदखुरी परिसर में वृक्षारोपण कर हरियाली उत्सव मानाया गया। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक रतन लाल डांगी ने वृक्षारोपण कर, अकादमी एवं सीआईएटी स्कूल के अधिकारियों/ कर्मचारियों को वृक्षारोपण करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वातावरण संतुलित रखने एवं जलवायु परिवर्तन ठीक रखने के लिये हमें वृक्षारोपण करना अति-आवश्यक है। पेड़ पौधे लगाना अपने अच्छे भविष्य के निर्माण की नींव रखने के बराबर है, इसीलिए यह कहा जाता है कि वृक्ष है तो जीवन है। वृक्ष हमें जीवन देते हैं, इनसे ही हमें जीवनदायक प्राणवायु मिलती है। बिना वायु के जीवन असंभव है। प्राणी बिना खाए पिये कई दिनों तक जीवित रह सकता है लेकिन बिना वायु के एक पल भी नहीं।

वृक्षारोपण करने से जंगलों की संख्या बढ़ती है, जिससे उनमें रहने वाले प्राणियों को उनका आश्रय मिलता है तथा हमें भी जंगलों से कई तरह के फल, फूल और जीवनदायिनी औषधियां प्राप्त होती हैं। जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी असरकारक होती है। बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को रोकने तथा घटती हुई वर्षा ऋतु की समयावधि को बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण रामबाण उपाय है। वृक्षारोपण के जरिए अनावृष्टि (सूखा) और जरूरत से कम वर्षा जैसी समस्याओं से निपटा जा सकता है इसलिए वृक्षारोपण करना एवं वनों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है।                 

इस दौरान अकादमी के पुलिस अधीक्षक जयंत वैष्णव, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूपा खेस, केनरा एचडीएफसी कलस्टर बिजनेस मैनेजर सुश्री रजनी मिश्रा तथा अकादमी के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।




Photo Gallery

Related Post

Advertisement

Trending News

Important Links

© Bharatiya Digital News. All Rights Reserved. Developed by TechnoDeva